परबत्ता. खगड़िया जिले के लिए गर्व का क्षण तब बना जब इंटर विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता, खगड़िया की छात्रा आयुषी आर्या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंची. देश के सभी राज्यों से आए लगभग 300 प्रतिभागियों के बीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में आयुषी को प्रशस्ति पत्र, मैडल, बैग, वॉटर बॉटल सहित कई उपयोगी सामग्री देकर सम्मानित किया गया. वहीं उनके साथ गए एस्कॉर्ट शिक्षक पंकज कुमार को भी आयोजकों द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में आयुषी को पुरस्कार स्वरूप लगभग 2200 रुपये की राशि भी प्रदान की गयी. यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है. आयुषी व शिक्षक पंकज कुमार 25 तारीख की सुबह भोपाल से खगड़िया के लिए रवाना होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

