पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह आएंगे खगड़िया खगड़िया. शहर के सन्हौली सूर्य मन्दिर चौक स्थित विवाह भवन में आप सब की आवाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रवीन्द्र पटेल ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का आगमन जल्द ही खगड़िया में होगा. महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि पार्टी में महिलाओं का सम्मान है. यह पार्टी महिलाओं की आवाज बनेगी. उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया. बैठक में सुषमा कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के खगड़िया आगमन के समय महिलाओं का जमावड़ा लगेगा. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संजय केशरी, राष्ट्रीय महासचिव सुमन पटेल, प्रदेश महासचिव रौशन कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव धरती धमक सिंह, मुंगेर जिलाध्यक्ष प्रशांत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

