बेलदौर. थाना क्षेत्र के नई जीरोमाइल चौक स्थित सीएसपी से पैसा निकासी कर घर लौट रही महिला से झपटमारों द्वारा छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में तेलिहार गांव निवासी आनंद कुमार के पत्नी झूना देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में वर्णित है कि उक्त महिला बीते मंगलवार को एनएच 107 के जीरोमाइल स्थित सीएसपी सेंटर पहुंचकर पैसे की निकासी करने के लिए आई थी. जब रुपया निकासी नहीं हुआ तो बगैर रुपया निकासी किए अपने घर जा रही थी इसी दौरान जीरो माइल पुलिस पिकेट से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर जीरो माइल चौक की ओर से आ रहे झपटमारों ने चलती गाड़ी से पास में रखे पैसे छीन कर उसराहा की ओर फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र में स्मैकर समेत सुखे नशे की गिरफ्त में आऐ नशेड़ियों का खोफ है. इसके कारण इस तरह की घटना घटती रहती है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

