परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र की जोरावरपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय गोढियासी में दो बच्चों के बीच मामूली विवाद में विद्यालय परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. शिक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि टिफिन के वक्त बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे. इसी दौरान दो बच्चों के बीच कहासुनी के साथ मारपीट शुरू हो गया. पुन: दोनों बच्चों के अभिभावक आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों से दर्जनों की संख्या में लोग आपस में लड़ने लगे. मारपीट की इस घटना में बीच बचाव के लिए पहुंची रसोईया किरण देवी व अन्य महिला अनीता देवी घायल हो गयी. जिसका परबत्ता अस्पताल में इलाज कराया गया. शिक्षक ने 112 डायल पर फोन किया. मौके पर पहुंची 112 डायल के पुलिस अधिकारी एवं प्रबुद्ध ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला को शांत किया गया. परबत्ता थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

