17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशि गबन मामले में पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज

राशि गबन मामले में पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज

चौथम. राजकीय नलकूप मरम्मत की राशि चार लाख 32 हजार रुपये गबन के मामले में प्रखंड अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय व तत्कालीन पंचायत सचिव कामता प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. यह प्राथमिकी लघु सिंचाई विभाग अनुमंडल महेशखूंट के जेई मनीष कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मामला राजकीय नलकूप कैथी टू फेज आठ के जीर्णोद्धार से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि वर्ष 2018/19 में मध्य बौरने पंचायत के खाते में चार लाख 32 हजार रुपये की राशि भेजी गयी थी. जो राशि पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय और पंचायत सचिव कामता प्रसाद की मिलीभगत से निकासी कर ली गयी. और नलकूप का मरम्मत नहीं कराया गया. मामले को लेकर विभाग ने कई बार आरोपित पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव को मरम्मत के लिए पत्र भी भेजा,लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद विभाग द्वारा अब सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर सरकारी राशि गबन के आरोपित पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय ने कहा कि स्टाम्प के माध्यम से निर्माण एजेंसी से एग्रीमेंट किया गया था. उसके बाद पंचायत सचिव के द्वारा योजना का अभिलेख भी खोला गया. पूरा योजना 10 लाख 68 हजार का था. जिसमें नलकूप का मरम्मत करना था. पूर्व मुखिया ने कहा कि ठिकेदार चौथम निवासी मनोहर कुमार सिंह के बैंक खाते में चार लाख 32 हजार रुपये सामग्री खरीदने के ट्रांसफर की गयी है. उनके द्वारा कोई राशि का गबन नहीं किया गया है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel