गोगरी : इंटर परीक्षा में फेल होने से परेशान थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी नेपाली साह के पुत्र बबलू कुमार (19) ने फांसी लगा कर जान दे दी. यह घटना गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर के वार्ड 14 मोहल्ला में रविवार की सुबह करीब सात बजे की है. बबलू की मौत से गांव में मातम का
Advertisement
खगड़िया : इंटर परीक्षा में फेल छात्र ने की खुदखुशी
गोगरी : इंटर परीक्षा में फेल होने से परेशान थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी नेपाली साह के पुत्र बबलू कुमार (19) ने फांसी लगा कर जान दे दी. यह घटना गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर के वार्ड 14 मोहल्ला में रविवार की सुबह करीब सात बजे की है. बबलू की मौत से गांव में मातम […]
खगड़िया : इंटर परीक्षा…माहौल है. जानकारी अनुसार बबलू पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा होने के नाते पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा ध्यान देता था. परिजनों ने कहा कि वह पढ़ने में भी मेधावी था, लेकिन पता नहीं इंटर की परीक्षा में कैसे फेल कर गया. रिजल्ट आने के बाद वह गुमसुम रहा करता था.
छात्र के पिता नेपाली साह ने बताया कि मृतक बबलू कुमार (19) केडीएस कॉलेज में इंटर साइंस में नामांकन करवाया था और इसी वर्ष इंटर का परीक्षा दिया था़ परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आने के कारण वह फेल हो गया था. वह अपने निजी मकान मुश्कीपुर में रह कर पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में मेहनत करने के बाद फेल हो गया. इस घटना से वह काफी मायूस था.
पुलिस के अनुसार कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में अपने इच्छा से आत्महत्या करने जैसी कई बातें लिखी हैं. इससे पुलिस को आशंका है कि इंटर की परीक्षा में फेल करने के कारण वह दबाव में था. बेहतर नहीं कर पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया.
मृतक के माता फुचो देवी ने बताया कि शनिवार की रात्रि खाना खाने के बाद बबलू अपने रूम में सोने चला गया. सुबह जागने के बाद फ्रेश हो गया. कुछ समय बाद सुबह करीब सात बजे घर के दो मंजिला पर देखा तो वह कड़ी से धोती के सहारे से लटका था. यह देख घर में चीख-पुकार मच गयी. देखते ही देखते आस-पास के लोग मृतक के घर में पहुंचने लगे. सभी के आंखें नम थी. परिजनों ने गोगरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच शव को नीचे उतारा. लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर की घटना, पांच भाई बहन में सबसे बड़ा था मृतक बबलू
परीक्षा में फेल होने से परेशान बबलू ने रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटक कर दे दी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement