तैयारी 60 हजार से अधिक युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं, 1 से 31 जुलाई तक बीएलओ जाएंगे डोर टू डोर
Advertisement
नाम जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान
तैयारी 60 हजार से अधिक युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं, 1 से 31 जुलाई तक बीएलओ जाएंगे डोर टू डोर खगड़िया : जिले के 60 हजार से अधिक युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. इनमें से 90 प्रतिशत युवाओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है, जिनके नाम […]
खगड़िया : जिले के 60 हजार से अधिक युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. इनमें से 90 प्रतिशत युवाओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है, जिनके नाम फिलहाल मतदाता सूची में शामिल नहीं है. इसके अलावा इससे अधिक उम्र वाले करीब तीन हजार मतदाताओं के भी नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन अधिक गंभीरता दिखा रही है. पात्र युवाओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश 1 से 31 जुलाई के बीच जिले में विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत मतदाता सूची में युवाओं के नाम जोड़े जाएंगे तथा गलत नामों को शुद्ध एवं मृत व बाहर रहने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये जाएंगे.
डोर टू डोर सर्वेक्षण : विपिन कुमार ने बताया कि 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी बीएलओ अपने अपने आवंटित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो फोकस 18 से 21 वर्ष के युवाओं के मतदाता सूची में नाम शामिल करने पर रखा गया है. लेकिन नाम वैसे मतदाताओं के भी जोड़े जाएंगे जिनके नाम सूची में शामिल नहीं है. इस अवधि के दौरान बीएलओ घर घर जाकर युवाओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन संग्रह करेंगे.
इसी अवधि के दौरान 8 व 22 जुलाई को बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर कार्यालय अवधि के दौरान रहेंगे. जो लोग घर पर बीएलओ को आवेदन किसी कारण से नहीं दे सकेंगे वे 8 व 22 जुलाई को अपने मतदान केंद्र पर भी नाम जोड़ने के लिए बीएलओ से संपर्क स्थापित कर पाएंगे.
विभागीय जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में युवाओं के नाम सूची में नहीं जुड़ पाया है. एक आंकड़े के मुताबिक जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के युवाओं की संख्या 63 हजार 2 सौ 28 है. जबकि इस उम्र के मात्र 28 से 19 उम्र वाले युवा के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. इसी तरह 20 से 29 के करीब 3 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची से बाहर है. इसी के मद्देनजर इन युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जुलाई माह में विशेष अभियान चलाया गया है.
30 दिनों में जुड़ेंगे नाम
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त होने वाले प्रपत्र निष्पादन 30 दिनों के भीतर किया जाना है. जिले के चारों निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी यानी दोनों एसडीओ व दोनों डीसीएलआर को साफ शब्दों में 30 दिनों के भीतर कार्रवाई करने को कहा गया है. जो नाम जोड़ने के लिए आवेदन देंगे. इसी अवधि के भीतर इनके नाम जोड़े जाएंगे तथा शुद्ध व हटाने के लिए दिये आवेदन पर भी कार्रवाई की जानी है.
बीएलओ पर रहेगी नजर
पूरे जुलाई माह में बीएलओ पर नजर रखी जाएगी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अभियान है. इसमें बीएलओ के स्तर से होने वाले किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला अनुमंडल प्रखंड स्तर से पदाधिकारी बीएलओ के कार्य की समीक्षा करेंगे. पंचायत स्तर पर निरीक्षण भी होंगे. गायब पाये जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
क्या है स्थिति
विस : मतदान केंद्र : मतदाता की संख्या
अलौली 195 233318
खगड़िया 210 239159
बेलदौर 252 283827
परबत्ता 243 286882
सेवा मतदाता 2182
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement