21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों से तीन लॉटरी विक्रेता गिरफ्तार

खगड़िया : लंबे अरसे बाद तीन लॉटरी विक्रेता को पुलिस ने लॉटरी बेचते रंगेहाथ दबोचने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना रोड निवासी वार्ड नं 18 के इंदल साह, एनएसी रोड वार्ड नं 11 निवासी राकेश कुमार, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक घाट गांव […]

खगड़िया : लंबे अरसे बाद तीन लॉटरी विक्रेता को पुलिस ने लॉटरी बेचते रंगेहाथ दबोचने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना रोड निवासी वार्ड नं 18 के इंदल साह, एनएसी रोड वार्ड नं 11 निवासी राकेश कुमार, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक घाट गांव के रामजतन यादव को लॉटरी बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से करीब डेढ लाख की लॉटरी भी बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों को प्रक्रिया पूरी न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. बता दें कि प्रभात खबर ने अवैध लॉटरी के कारोबार की खबर कई बार प्रकाशित कर पुलिस-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी थी. गुरुवार को सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर घूम-घूम कर लॉटरी बेच रहे उपरोक्त तीनों लोगों को धर दबोचा है. ऑपरेशन में एसआई सिंटू झा, संतोष शर्मा, सहित पुलिस बल शामिल थे.

सूत्रों की मानें तो लॉटरी गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. लॉटरी के अवैध धंधे में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं. जो शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर तथा चिह्नित ग्राहक को लॉटरी की सप्लाई करते हैं. इसके लिये शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन जगहों पर लॉटरी रखने के लिये ठिकाना बनाया गया है. थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि अवैध लॉटरी बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा. लॉटरी का धंधा बंद करने के लिये सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी को लगाया गया है. जल्द ही धंधे के सरगना सहित सारे धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें