तैयारी. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र
Advertisement
बाइपास सड़क जल्द होगा चकाचक
तैयारी. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले दिनों में जर्जर बाइपास सड़क चकाचक नजर आने लगेगी. डीएम जय सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर शहर में जाम लगने का हवाला देते हुए बाइपास सड़क निर्माण शीघ्र […]
अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले दिनों में जर्जर बाइपास सड़क चकाचक नजर आने लगेगी. डीएम जय सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर शहर में जाम लगने का हवाला देते हुए बाइपास सड़क निर्माण शीघ्र कराने का अनुरोध किया है.
खगड़िया : शहर को जाम की समस्या से निजात के लिये बाइपास सड़क को चकाचक बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले दिनों में जर्जर बाइपास सड़क चकाचक नजर आने लगेगी.
डीएम जय सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर शहर में जाम लगने का हवाला देते हुए बाइपास सड़क निर्माण शीघ्र कराने का अनुरोध किया है. डीएम ने यह माना है कि बाइपास सड़क की बदहाल स्थिति से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. शहर में प्राय: जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
डीएम ने नगर सुरक्षा तटबंध पर बनी 2.76 किमी लंबी एवं 3.75 मीटर चौड़ी बाइपास सड़क का निर्माण जल्द कराने का अनुरोध किया है. ताकि जाम की समस्या से निबटने में मदद मिल सके. बता दें कि बलुआही से नगर सुरक्षा तटबंध होकर बखरी बस स्टैंड तक बाइपास सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन आजकल बाइपास सड़क व गड्ढे में फर्क करना मुश्किल हो गया है.
निर्माण के कुछ दिनों बाद जर्जर हुई बाइपास सड़क
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व ही बाइपास सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण यह सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी. फिलहाल अभी स्थिति यह है कि यह सड़क कई जगहों पर गड्ढे का रूप ले चुकी है. नतीजतन, इस सड़क पर वाहनों का परिचालन कम हो गया है. इधर, शहरी क्षेत्र में बड़े-छोटे व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बाइपास सड़क निर्माण में गुणवत्ता के सवाल पर कार्य एजेंसी ने यह दलील थी कि क्षमता से अधिक भारी वाहनों के परिचालन की वजह से सड़क जल्द टूट गयी. इधर एक बार फिर डीएम द्वारा उक्त सड़क के निर्माण को लेकर राज्य स्तर पर पत्र लिखने के बाद जल्द ही बाइपास सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement