तैयारी. जून तक जिले के सभी गांवों में पहुंच जायेगी बिजली, बढ़ाई जाएगी फीडरों की संख्या
Advertisement
बनाये जाएंगे पांच पावर सब स्टेशन
तैयारी. जून तक जिले के सभी गांवों में पहुंच जायेगी बिजली, बढ़ाई जाएगी फीडरों की संख्या दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. जून 2017 तक जिले के सभी गांव के लोगों को बिजली मिल जाएगी. अभी भी दियारा क्षेत्र के 14 गांव को बिजली पहुंचाने […]
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. जून 2017 तक जिले के सभी गांव के लोगों को बिजली मिल जाएगी. अभी भी दियारा क्षेत्र के 14 गांव को बिजली पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.
खगड़िया : सात नदियों से घिरा और दुरुह समझा जाने वाला खगड़िया जिला अब संपूर्ण विद्युतीकृत की ओर अग्रसर है. यही वजह है कि दियारा के गांव-घर भी जगमग करने लगा है! जिससे शहर व गांव का अंतर मिटने लगा है. अब दियारा क्षेत्र में भी रहकर बच्चे लैपटॉप व मोबाइल चलाने लगे हैं. खगड़िया प्रखंड के मथार दियारा में रहने वाली छात्रा प्रियंका कुमारी शुक्रवार को शहर में लैपटॉप खरीद रही थी. प्रियंका ने बताया कि अब मथार जैसे गांव में भी बिजली मिलने लगी है.
अब तो मोबाइल जार्च करने व लैपटॉप चलाने में कोई परेशानी नहीं होती है. गांव की छात्रा को अब फॉर्म भरने के लिए शहर के कैफे आने की जरूरत नहीं पड़ती है. प्रियंका ने बताया कि आजादी के 69 साल के बाद मथार जैसे दियारा में सरकार ने बिजली पहुंचा दी है. हालांकि अभी कई मूलभूत सुविधा नहीं है. लेकिन बिजली मिल जाने से गांव जगमग करने लगा है.
दियारा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचायी गयी है बिजली: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रोजेक्ट एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. जून 2017 तक जिले के सभी गांव के लोगों को बिजली मिल जाएगी. उन्होने बताया कि चौथम में नदी के दियारा क्षेत्र रोहियार, सरसवा, बलकुंडा, ठुट्ठी मोहनपुर आदि गांवों में बिजली पहुंचायी जा रही है. सदर प्रखंड के मथार दियारा में बिजली की आपूर्ति कर दी गयी है. अब मथार के लोगों को भी बिजली मिलने लगी है. उन्होने बताया कि अभी भी दियारा क्षेत्र के 14 गांव को बिजली पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी गांव को
विद्युतीकृत कर दिये जाने के बाद पांच अतिरिक्त पावर सब स्टेशन बनाया जाएगा. पावर सब स्टेशन के लिए सर्वे का काम जारी है. नये पांचों पावर सब स्टेशन से कृषि व घरेलू कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति की जाएगी.
गोगरी को भी मिलेगी 22-24 घंटे बिजली : अब गोगरी को भी 22-24 घंटे तक बिजली मिलेगी. विद्युत विभाग ने खगड़िया जिला मुख्यालय व गोगरी नगर पंचायत को शहरी क्षेत्र की सुविधा देने की तैयारी कर रही है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत गोगरी को भी 22 से 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक से एनओसी लेने की तैयारी की गयी है. एनओसी मिलते ही गोगरी को पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी. उन्होने बतया कि अभी जिला मुख्यालय खगड़िया को 22 से 24 घंटे तक बिजली मिल रही है. एनओसी मिलते ही गोगरी को आरएपीडीआरपी की सुविधा मिलने लगेगी. विद्युत आपूर्ति के लिए खगड़िया ग्रीड से अलग से 33 हजार केवी का फीडर निकाला जाएगा. जिसका काम अंतिम चरण में है.
परमानन्दपुर ढाला के समीप निकाला जाएगा तार : गोगरी को पर्याप्त बिजली देने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से केबल निकाला जाएगा. रेलवे से एनओसी मिलने के बाद वर्ष के अंत तक पर्याप्त बिजली मिलने की संभावना है. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि वर्तमान समय में खगड़िया से मानसी फिर महेशखूंट पावर स्टेशन से गोगरी विद्युत आपूर्ति की जाती है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण गोगरी को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है. उन्होंने बताया कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 14 से 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है.
कहां-कहां हैं पावर सब स्टेशन
1. खगड़िया
2. बछौता
3. हरिपुर
4. अलौली
5. मानसी
6. पनसलवा
7. महेशखूंट
8. झंझरा
9. सिरनियां
10 करना
खास बातें
दो माह में लगभग आठ करोड़ रुपये की हुई वसूली
2246 उपभोक्ताओं का किया गया विद्युत विच्छेद
अप्रैल 2017 में 17 उपभोक्ताओं पर किया गया प्राथमिकी
विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग ने बताया धावा दल
जिले में है लगभग 1 लाख 15 हजार विद्युत उपभोक्ता
कॉमर्शियल उपभोक्ता की संख्या 3960
औद्यौगिक उपभोकता की संख्या 247
बीपीएल उपभोक्ता की संख्या लगभग 46 हजार
एपीएल उपभोक्ता की संख्या लगभग 64793 हजार
कहां-कहां बनेंगे पांच पावर सब स्टेशन
आठ करोड़ की हुई वसूली
बीते दो माह में विद्युत विभाग ने लगभग 8 करोड़ की वसूली की है. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि मार्च 2017 में पांच करोड़ 90 लाख तथा अप्रैल 2017 में 2 करोड़ 50 लाख की वसूली हुई है. उन्होंने बताया कि सिर्फ अप्रैल माह में ससमय विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले 12 सौ उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय पोस्टआफिस रोड के समीप छापामारी में कंदुआ देवी के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कंदुआ देवी से 80 हजार जुर्माना किया गया है.
किया जा रहा है केबलिंग का कार्य
विद्युत स्पर्शाघात से लोगों को बचाने के लिए विद्युत विभाग ने केबलिंग का काम शुरू किया है. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने तथा जर्जर तार को बदलने के बदले केबल वायर लगाया जा रहा है.
सुधार के लिए लगाया जा रहा है शिविर
विपत्र की त्रुटि को दूर करने के लिए प्रत्येक माह की 15 या 16 तारीक को शिविर लगाया जा रहा है. जिससे उपभोक्ताओं को निदान मिल सके. शिविर दोनों एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में लगाया जा रहा है. अब तक दर्जनों लोगों ने शिविर से लाभ लिया है.
किया जा रहा है स्पॉट बिलिंग
विपत्र के त्रुटि को सुधार करने के लिए विभाग ने अब स्पॉट बिलिंग का काम शुरू कर दिया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट बिल दिया जा रहा है. ताकि विपत्र में त्रुटि नहीं हो.
ग्रामीण क्षेत्र में आरएलएसएस के तहत की जाएगी आपूर्ति
ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भी रेवेन्यू लिंक्ड सप्लाई सिस्टम के तहत विद्युत आपूर्ति की जाएगी. ग्रामीण एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर क्षेत्र के लिए आरएपीडीआरपी सिस्टम तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरएलएसएस सिस्टम लागू किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र से राजस्व वसूली के बाद फीडर वार बिजली आपूर्ति की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी 24 घंटे बिजली मिल सकती है.
46 हजार हैं बीपीएल विद्युत उपभोक्ता
एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले में लगभग एक लाख पंद्रह हजार विद्युत उपभोक्ता हैं. जिसमें 46 हजार विद्युत उपभोक्ता बीपीएल श्रेणी के हैं. उन्होंने बताया कि 3960 कॉमर्सियल उपभोक्ता तथा 247 औद्योगिक उपभोक्ता हैं. शेष उपभोक्ता एपीएल श्रेणी के हैं.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी दिवाकर लाल ने बताया कि जून तक जिले के सभी गांव को विद्युतीकृत कर दिया जाएगा. इसके लिए जिले में पांच नये पावर सब स्टेशन के लिए सर्वे का काम चल रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि विद्युत उपभोक्ता ससमय बिल का भुगतान किया करें.
विद्युतीकरण से वंचित हैं 14 गांव
1.अलौली के अमौसी
2. अलौली के आनन्दपुर मारण
3. अलौली के चेराखेरा
4. अलौली के औराही डिह
5. चौथम के बलकुंडा
6. चौथम के अगरहन
7. चौथम के धमहारा
8. चौथम के डिगरी
9. चौथम के खरैता
10. चौथम के रोहियार
11. चौथम के सरसवा
12. चौथम के ठुट्ठी मोहनपुर
13. खगड़िया के सहोरवा
14. मानसी के हयातपुर
सभी गांव नदी पार दियारा क्षेत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement