17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता के साथ योजनाओं का हो कार्यान्वयन: सांसद

खगड़िया : योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके. उक्त बातें सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में कही. उन्होंने कहा कि मिल जुलकर समन्वय के साथ कार्य कर निर्धारित लक्ष्य […]

खगड़िया : योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके. उक्त बातें सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में कही.

उन्होंने कहा कि मिल जुलकर समन्वय के साथ कार्य कर निर्धारित लक्ष्य को पाया जा सकता है.
मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 59 नई योजनाएं क्रियान्वयन के लिए ली गई. पिछले वर्ष की 1888 योजना लंबित थी.
इस प्रकार कुल 1947 योजनाओं के विरुद्ध जुलाई 2016 तक 03 योजनाएं पूर्ण हो गई. जबकि 1944 पर कार्य चल रहा है. सांसद श्री कैसर ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि दीन दयाल अंत्योदय योजना अर्न्तगत लाभुकों की संख्या 48385 है. जबकि उज्जवला योजना के तहत 3388 उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन दिया गया. सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में पेंशन मद में कुल 18 करोड़ की राशि वितरित की गयी.
जबकि पूर्व का 19 करोड़ शेष है. सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को फर्जी पेंशनधारी की पहचान करने तथा वास्तविक लाभुक को शीघ्र पेंशन मुहैया कराने को कहा. वहीं, सदर विधायक पूनम देवी यादव ने मनरेगा के अन्तर्गत जीसीबी से मिट्टी कटाई एवं जॉब कार्डधारी को काम नहीं दिए जाने, बलहा स्वास्थ्य उप केन्द्र की बदतर स्थिति एवं स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट की. सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने कहा कि जिले में कुल 129 पैक्स हैं और सभी कार्यरत हैं.
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 20762 मैट्रिक टन धान का क्रय हुआ. जबकि 2015-16 में 13300 मैट्रिक टन का क्रय हुआ था. बैठक में निर्देश दिया गया कि कन्या सुरक्षा योजना एवं कन्या विवाह योजना का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक की जाय. डीपीओ आइसीडीएस प्रियंका कुमारी ने बताया कि 2016-17 में जिला अन्तर्गत 2857 आवेदन पत्र बैंक को भेजे गए है. बैंक से प्राप्त 1174 बॉन्ड पेपर लाभुकों को वितरित किया गया.
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मध्याह्न भोजन, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना की भी समीक्षा की गई. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, विधायक पन्ना लाल पटेल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह के साथ ही सभी प्रखंडों के प्रमुख आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें