10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमली में इंजीनियरिंग कॉलेज

खुशखबरी. 50 करोड़ से महद्दीपुर में बनेगा पॉलीटेक्निक कॉलेज खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज बनेगा. जबकि इमली में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा. जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले सत्र में इन कॉलेजों में छात्र अध्ययन करते नजर आयेंगे. इन विकास योजनाओं को […]

खुशखबरी. 50 करोड़ से महद्दीपुर में बनेगा पॉलीटेक्निक कॉलेज

खगड़िया : परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज बनेगा. जबकि इमली में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा. जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले सत्र में इन कॉलेजों में छात्र अध्ययन करते नजर आयेंगे. इन विकास योजनाओं को गति देने के लिये गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. डीएम श्री सिंह ने क्रमवार योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये.
समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में डीएम ने पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महद्दीपुर में 50 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले पॉलीटेक्निक कॉलेज के बारे में भवन निर्माण के अभियंता सुमन कुमार से जानकारी ली. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री झा ने बताया पॉलीटेक्निक कॉलेज निर्माण के लिए अगले माह निविदा निकाली जायेगी. वहीं जिले के चार प्रखंड कार्यालय में सात सात करोड़ से बनने वाले आइटी सेंटर को लेकर तकनीकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
कहां कहां बनेगा आईटी सेंटर : जिले के बेलदौर ,चौथम परबत्ता एवं अलौली प्रखंड में नये सिरे से भवन निर्माण किया जायेगा. उक्त भवन में प्रखंड तथा अंचल स्तर के सभी विभागों के कार्यालय प्रकोष्ठ का निर्माण किया जायेगा. सभी आईटी सेंटर अत्याधुनिक व्यवस्था से लैस रहेगा.
विकास कार्यों में तेजी लाने के लिये संबंधित अधिकारियों को टास्क सौंपा गया है. महद्दीपुर में पॉलीटेक्निक कॉलेज, इमली में इंजीनियरिंग कॉलेज, चार प्रखंडों में आइटी सेंटर बनाया जायेगा. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. समाहरणालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस मीटिंग हॉल का निर्माण चल रहा है.
जय सिंह, डीएम.
अगले साल से पठन-पाठन की प्रक्रिश होगी शुरू
सदर प्रखंड क्षेत्र के इमली गांव में करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता श्री झा ने बताया कि अब जिले के होनहार छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सब कुछ ठीकठाक रहा तो अगले सत्र से नामांकन सहित पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
दो करोड़ की लागत से बन रहा मीटिंग हॉल
समाहरणालय सभागार के पीछे अत्याधुनिक सुविधायुक्त मीटिंग हॉल का निर्माण करवाया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री झा ने बताया कि दो करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें