अलौली : खुले में शौच मुक्त गांव बनाने को लेकर शनिवार को जागरूकता रैली की गयी. उक्त रैली का आयोजन स्वाभिमान जीविका दीदी द्वारा आयोजित की गयी. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं जीविका संगठन की महिलाओं द्वारा की गयी. रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि अलौली एवं रामपुर अलौली पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने को ठाना है.
स्वच्छता अभियान चलाना है. रैली मीडिल स्कूल छर्रापट्टी से निकलकर पुस्तकालय चौक होते हुए विभिन्न गली मुहल्लों से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची. उक्त अवसर पर अलौली मुखिया ललिता कुमारी, पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, सरपंच रंजू देवी, जीविका संगठन के पदाधिकारी नीता कुमारी आदि ने खुले में शौच से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए घर घर शौचालय निर्माण पर जोर दिया. उक्त जागरूकता रैली में किरणदेव यादव, स्वाभिमान जीविका की मीरा देवी, मीना देवी, अमला देवी, रेखा देवी, शिव ज्योति देवी, संगीता आदि मौजूद रहे.