10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में विवाहिता को जिंदा जलाया

गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया. दहेज लोभियों ने उषा देवी (19) को एक बाइक और 50 हजार रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया. रुपये नहीं देने पर की पिटाई मृतका की माता व गोगरी प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र […]

गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के शिशवा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को जिंदा जला दिया गया. दहेज लोभियों ने उषा देवी (19) को एक बाइक और 50 हजार रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया.
रुपये नहीं देने पर की पिटाई
मृतका की माता व गोगरी प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ पश्चिमी टोला निवासी धुरो देवी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी शिशवा निवासी स्वर्गीय विनोदी यादव के पुत्र प्रवेश यादव के साथ करायी थी. कुछ दिनों तक तो मृतका ससुराल में ठीक-ठाक रही. बाद में ससुराल वालों द्वारा मायके से पैसे और बाइक लाकर देने का दबाव दिया जाने लगा. इस दौरान उषा देवी को ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा. बीते एक सप्ताह पूर्व भी ससुराल वालों द्वारा जमीन खरीदने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की गयी थी.
इसे देने में उषा देवी के मायके वालों ने असमर्थता जतायी. इसके बाद ससुराल वालों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की. इस पर पुत्री को मायके ले जाने के लिए भी गये, लेकिन ससुरालवालों ने विदा नहीं किया. अब एक साजिश के तहत उसे जिंदा जला कर मौत के घाट उतार दिया.
खाना बनाने के दौरान झुलसने की कही बात : 15 मार्च की शाम अचानक एक रिश्तेदार द्वारा उषा को जला कर जान लेने की सूचना मिली तो वे लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे. मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि उषा देवी खाना बनाने के दौरान गैस से बुरी तरह झुलस गयी थी.
उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया था. इस संबंध में मृतका की माता धुरो देवी ने गोगरी थाने में दहेज की खातिर हत्या कर देने के आरोप में दामाद प्रवेश यादव, देवर धर्मवीर यादव, ननद पिंकी देवी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इधर गोगरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी ने बताया कि मामले में मृतका के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें