पुलिस कर रही मामले की छानबीन
Advertisement
चिमनी व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी
पुलिस कर रही मामले की छानबीन गोगरी : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक चिमनी व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. हालांकि रंगदारी की मांग 17 फरवरी को की गयी थी. मंगलवार को एक बार फिर अपराधियों ने पत्र भेजकर व मनीष के मोबाइल पर 8409369681 नंबर […]
गोगरी : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक चिमनी व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. हालांकि रंगदारी की मांग 17 फरवरी को की गयी थी. मंगलवार को एक बार फिर अपराधियों ने पत्र भेजकर व मनीष के मोबाइल पर 8409369681 नंबर से एसएमएस भी किया और एसएमएस के द्वारा मांग की राशि देने का समय व स्थान भी बताया.
जानकारी के अनुसार शिशवा निवासी मोती चिमनी संचालक मनीष कुमार को 17 फरवरी को पांच की संख्या में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों नें चिमनी के फोरमेन के द्वारा बंद लिफाफा में एक पत्र दिया. जिसमें पांच लाख रंगदारी एक सप्ताह के अंदर देने का अल्टीमेटम दिया गया था. रंगदारी मांगने वाला अपने आपको एरिया कमांडर बताता है.
पहले तो चिमनी संचालक मनीष कुमार ने पत्र को नजर अंदाज कर दिया, लेकिन पुनः जब मंगलवार को सुबह 9:52 बजे 8409369681 नंबर से एसएमएस के द्वारा जब रंगदारी देने या तो चिमनी बंद करने का मेसेज आया तो संचालक परेशान हो गये. मनीष ने इसकी शिकायत गोगरी थानाध्यक्ष से लिखित आवेदन देकर की है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को लिखित आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement