तैयारी. जिले में 33 केंद्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा
Advertisement
सभी परीक्षा केंद्रों पर रहेंगे पुख्ता प्रबंध
तैयारी. जिले में 33 केंद्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी सूरत में कदाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. खगड़िया : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2017 की तैयारी को लेकर शनिवार को समीक्षा […]
कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी सूरत में कदाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
खगड़िया : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2017 की तैयारी को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मैट्रिक परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन तथा परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु जिलाधिकारी जय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी सूरत में कदाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही भय मुक्त वातावरण में परीक्षा का सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है. परीक्षा को लेकर जिले में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें खगड़िया अनुमंडल में 11 केन्द्र एवं गोगरी अनुमंडल में 22 केन्द्र बनाये गए हैं.
विधि व्यवस्था को कायम रखने हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें कुल 69 स्टैटिक दंडाधिकारी और उतने ही पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावे 12 गश्तीदल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्षा को लेकर कुल चार उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सीसीटीवी से होगी निगरानी : प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु प्रति 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त किए जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम 02 वीक्षक होंगे. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु 06 जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा 04 सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
नकल करने व करवाने वाले पर होगी कार्रवाई : परीक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नकल करने वाले परीक्षार्थी और इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ-साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान सख्ती से लागू किए जायेंगे. परीक्षा के कदाचार मुक्त, स्वच्छ, सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला अतिथि गृह में की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06244-222136 है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 500 गज के अंदर धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करेंगे. संबंधित एसडीएम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था कायम रखना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में एसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीएम गोगरी संतोष कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता सिया राम सिंह आिद अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement