पसराहा : थाना क्षेत्र के कोयाला पंचायत के बसुआ गांव में सोमवार की देर रात वर्चस्व को लेकर सुगन यादव व सहिन्द्र यादव के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान गांव के ही एक बच्ची को गोली लग गयी. दोनों गिरोह के बीच केलाई काटने को लेकर गोलीबारी हुई. हालांकि कि थाना क्षैत्र के सर्किल नंबर एक कहे जाने वाले बसुआ गांव अपराधी के लिए सेफ जोन माना जाता है. इस गांव का भौगोलिक स्थिति यह है कि गांव के सीमा से सटे मधेपुरा व भागलपुर जिला का सीमा पड़ता है.
इस कारण अपराधी को अपराधिक घटना कर भागने में असान होता है. हालांकि अपराधी पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बसुआ गांव से सटे वीरवास में पसराहा थाना द्वारा संचालित पुलिस पोस्ट स्थापित किया गया है, लेकिन फिर भी अपराधी बेलगाम हैं. वहीं पसराहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी सुगन यादव, सहिन्द्र यादव पर पसराहा थाना में दर्जनभर अपराधिक मामला पूर्व से दर्ज है. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है.