महेशखूंट : एटीएम से रुपये निकासी को लेकर सोमवार को भी एसबीआइ एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रही. राशि निकासी के इंतजार में लोग घंटों कतार में खड़े रहे.
Advertisement
महेशखूंट एटीएम में भी लगी रही भीड़
महेशखूंट : एटीएम से रुपये निकासी को लेकर सोमवार को भी एसबीआइ एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रही. राशि निकासी के इंतजार में लोग घंटों कतार में खड़े रहे. मालूम हो की महेशखूंट में छह एटीएम है. जिसमें पांच एटीएम बंद पाये गये. लोगों ने कहा कि एटीएम में दो हजार की नोट की […]
मालूम हो की महेशखूंट में छह एटीएम है. जिसमें पांच एटीएम बंद पाये गये. लोगों ने कहा कि एटीएम में दो हजार की नोट की ही निकासी हो रही है. अगर एक सौ रुपये की निकासी होती तो छूट्टे करने में परेशानी नहीं होती. वहीं महेशखूंट के सभी एटीएम काम करता तो इतनी भीड़ नहीं लगी रहती. खगड़िया प्रतिनिधि के अनुसार पांच सौ व हजार रुपये के नोट का प्रचलन बंद होने के बाद मची अफरातफरी में कमी आयी है, लेकिन व्यवस्था पर अभी भी लाचारी की मार है. सुबह से ही बैंकों व एटीएम में कतार लग रही है. वैसे शहर स्थित सभी बैंक शाखाओं में लोगों की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में कम रही.
शहरी क्षेत्र में स्थिति सुधर रही है. भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में अधिक भीड़ देखी जा रही है. वैसे बाजार में भी धीरे-धीरे चहल-पहल दिखने लगी है. हां, बड़ी खरीदारी में अभी भी मंदी का दौर है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में समस्याएं कायम हैं. देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार अभी भी जिले के कई एटीएम में लगभग 50 फीसदी बंद पड़े हुये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement