14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ के आगे व्यवस्था बेबस

गोगरी : बड़े नोट बैन किये जाने के बाद लगातार बैंकों व डाकघरों में भीड़ उमड़ रही है. आलम यह है कि भीड़ घटने का नाम नहीं ले रही है. देर शाम तक बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. अधिकांश बैंकों के बाहर सड़क पर भी कतारें लगने लगी है. बावजूद व्यवस्था में […]

गोगरी : बड़े नोट बैन किये जाने के बाद लगातार बैंकों व डाकघरों में भीड़ उमड़ रही है. आलम यह है कि भीड़ घटने का नाम नहीं ले रही है. देर शाम तक बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. अधिकांश बैंकों के बाहर सड़क पर भी कतारें लगने लगी है. बावजूद व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है. केंद्रीय निर्देश के बाद रविवार और सोमवार को भी जिले में बैंक खुले रहे. लेकिन भीड़ इतनी उमड़ रही है कि कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं. शहर में संचालित एटीएम भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा.

कई एटीएम अभी भी सुचारु ढंग से काम नहीं कर रहा है. कई एटीएम में ताले लटकते नजर आ रहे हैं. कुछ एटीएम खुले तो वहां चंद घंटों में ही रुपये समाप्त हो गये.लेकिन दोबारा उसमें रुपये नहीं डाले गये. लिहाजा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक चक्कर काटते नजर आए. डाकघर में छोटे नोट नहीं रहने के कारण मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है. कुल मिलाकर व्यवस्था अभी तक नाकाफी दिख रही है.
अब तक नहीं आया पांच सौ का नोट: सोमवार से गोगरी के सभी बैंकों में दो हजार के बड़े नोट तो उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक पांच सौ का नया नोट उपलब्ध नहीं हो सका है. सौ-पचास के नोट भी काफी कम बांटे जा रहे हैं. जिसके कारण परेशानी घटने का नाम नहीं ले रही है. दो हजार का नया नोट प्राप्त करने पर मिलने वाली खुशी चंद मिनटों में फुस्स हो जा रही है. बाजार में छोटे नोट नहीं रहने के कारण यह नोट भी दिखावा बनकर रह गया है.
बैंकों के बाहर शोर-शराबा : लगातार जुट रही भीड़ के बाद अब बैंकों के बाहर शोर-शराबा भी शुरू होने लगा है. कई घंटों तक रुपये का इंतजार में खड़ा रहने वाले लोगों की हिम्मत जवाब देने लगी है. रविवार को यूनियन बैंक शाखा में अनियंत्रित भीड़ के चलते काउंटर को भी नुकसान हो गया. वहीं धक्का-मुक्की के बीच कुछ उपभोक्ता भी घायल हो गया
और उसका हाथ टूट गया. सोमवार को स्टेट बैंक के बाहर लोगों की भीड़ के कारण रास्ते में जाम लग गया. आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ने के कारण शोर-शराबा शुरू हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर गोगरी एसडीएम संतोष कुमार व एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें