17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस को नहीं मिला एसीपी का लाभ

खगड़िया : नौ सूत्री मांगों के लेकर मंगलवार को पंचायत सचिव संघ के कार्यकारिणी की बैठक परमानंदपुर गांव स्थित कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार ने की. मौके पर संजीव ने एसीपी का लाभ नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत पंचायत सचिव को एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया […]

खगड़िया : नौ सूत्री मांगों के लेकर मंगलवार को पंचायत सचिव संघ के कार्यकारिणी की बैठक परमानंदपुर गांव स्थित कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार ने की. मौके पर संजीव ने एसीपी का लाभ नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत पंचायत सचिव को एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है,

जबकि लाभ का समय पूरा हो गया है. फिर भी एसीपी प्रपत्र विभाग में लंबित है. उन्होंने पंचम वित्त आयोग व 14वीं वित्त आयोग का लेखा संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया.बैठक में भाग ले रहे कर्मियों ने पंचायत सचिव को बार-बार स्थानान्तरण पर रोक लगाने, सोलर लाइट में पंचायती राज के प्रधान सचिव के निर्देशित पत्र के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने, संबंधित प्रखंड के अधिकारी द्वारा समयानुसार पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा करने,

तीन -तीन पंचायत के प्रभार में रहने, पंचायत सचिव के ऊपर त्वरित कार्रवाई करने पर रोक लगाने सहित नौ सूत्री मांगों के समर्थन में बैठक आयोजित की गयी. रंजन ने बताया कि जिन पंचायत सचिव के ऊपर किसी कारणवश प्रपत्र क गठित हो गया है. उन्हें एसीपी का लाभ नहीं दिये जाने का प्रावधान है. जिन पंचायत सचिव पर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है, उन्हें एसीपी का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए विभाग से प्रपत्र तैयार कर जिला भेजा जा चुका है.

बैठक में कार्यकारिणी के मंत्री रामाकांत सिंह, अनिल कुमार पासवान, ललन पासवान, कृष्णानंद प्रसाद गुप्ता, रामसेवक सिंह, अजीत कुमार, ललन कुमार यादव, विजय कुमार, जवाहर सिंह, देव कुमार, अभय कुमार, नागेश्वर यादव, सीताराम प्रसाद, हरेकृष्ण पाठक, सुरेश राम, कैलास प्रसाद, नन्दकिशोर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें