28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की पकड़ी गयी चोरी, होगी कार्रवाई

29 सितंबर से 24 अक्तूबर तक 272 विद्यालयों के निरीक्षण में मध्याह्न भोजन योजना में धांधली उजागर प्रखंड साधन सेवी के नेतृत्व में हुई जांच में एमडीएम पंजी व छात्रों की भौतिक उपस्थिति में मिला अंतर टेबलेट आधारित रिपोर्ट के आधार पर मध्याह्न भोजन निदेशक ने 26 स्कूलों के प्रधान से राशि वसूली का दिया […]

29 सितंबर से 24 अक्तूबर तक 272 विद्यालयों के निरीक्षण में मध्याह्न भोजन योजना में धांधली उजागर

प्रखंड साधन सेवी के नेतृत्व में हुई जांच में एमडीएम पंजी व छात्रों की भौतिक उपस्थिति में मिला अंतर
टेबलेट आधारित रिपोर्ट के आधार पर मध्याह्न भोजन निदेशक ने 26 स्कूलों के प्रधान से राशि वसूली का दिया आदेश
खगड़िया : मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक हरिहर प्रसाद ने 26 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से राशि वसूली का आदेश दिया है. बता दें कि टेबलेट आधारित रिपोर्ट के आधार पर निदेशक ने यह कार्रवाई की है. जिसमें फर्जी उपस्थिति के आधार पर मध्याह्न भोजन योजना में धांधली पकड़ी गयी है. 29 सितंबर से 24
अक्तूबर तक 272 विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जिले के 26 स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन में बड़े पैमाने पर धांधली पकड़ में आयी थी. छात्रों की उपस्थिति पंजी व भौतिक उपस्थिति में अंतर पाये जाने से हेराफेरी की आशंका को देखते हुए राज्य मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी गयी थी. छात्रों की भौतिक व रजिस्ट्रर की उपस्थिति में 10 प्रतिशत तक का अंतर बड़े पैमाने पर हो रहे गोलमाल की ओर इशारा कर रहा है.
रिपोर्ट पर एक्शन लेते हुए मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने निरीक्षण व अनुश्रवण में पायी गयी अनियमितता के खिलाफ नियमानुसार गणना कर संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक से राशि वसूली का आदेश डीपीओ को दिया है. इतना ही नहीं प्रखंड साधन सेवियों द्वारा टेबलेट आधारित रिपोर्ट में सभी कॉलम नहीं भरने पर भी निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
जांच से सभी िशक्षकों व प्रधानाध्यापकों में हड़कंप है.
इन स्कूलों के एचएम पर होगी कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, इचरुआ , प्राथमिक विद्यालय संतोष, मुसहरी, मध्य विद्यालय देवका , मध्य विद्यालय तैलियाटोल, मध्य विद्यालय चैधाबन्नी, मध्य विद्यालय नवटोलिया , प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, कबीरमठ , के प्राथमिक विद्यालय मकतब, बौरना, मध्य विद्यालय कमरी, मध्य विद्यालय खरौवा, प्राथमिक विद्यालय चकहर, मध्य विद्यालय नवटोलिया गौछारी, प्राथमिक मकतब, झिकटिया, प्राथमिक विद्यालय पूर्वी मलिया, प्राथमिक विद्यालय फकीरटोला, मुश्कीपुर, प्राथमिक विद्यालय सिमरी, हरिजन टोला , मध्य विद्यालय फतहपुर, केपी विद्यालय समसपुर, पीएस यादव टोला विद्यालय, हरंगी टोल, प्राथमिक विद्यालय माड़र, शर्मा टोला, उर्दू विद्यालय नवटोलिया, मथुरापुर, प्राथमिक विद्यालय चौधरी टोला, प्राथमिक विद्यालय, चुकती, बुद्धनगर विद्यालय, सौंध उत्तरी, प्राथमिक विद्यालय मकतब, बौरन, उर्दू मध्य विद्यालय, बौरना .
जांच में छात्रों की उपस्थित पंजी व भौतिक उपस्थिति में दस प्रतिशत तक का अंतर पाया गया है. टेबलेट आधारित रिपोर्ट के आधार पर मध्याह्न भोजन के निदेशक ने एक्शन लेते हुए 26 स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक से राशि वसूली का आदेश दिया गया है. औसतन आधार पर हेराफेरी किये गये रकम की वसूली के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.
चन्द्रशेखर शर्मा, डीपीओ, मध्याह्न भोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें