22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के दूध के लिए बिलख रहा मासूम

फर्जी नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन के कारण अस्पताल के बेड पर महीनों से तड़प रही मां सात जून को दिव्य नर्सिंग होम में जन्म लेने वाली श्रेया को मां का दूध नहीं हुआ नसीब दिव्य नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन के कारण पहले पिंकी अब श्वेता की जिंदगी हुई बरबाद लाखों गंवाने के बाद […]

फर्जी नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन के कारण अस्पताल के बेड पर महीनों से तड़प रही मां

सात जून को दिव्य नर्सिंग होम में जन्म लेने वाली श्रेया को मां का दूध नहीं हुआ नसीब
दिव्य नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन के कारण पहले पिंकी अब श्वेता की जिंदगी हुई बरबाद
लाखों गंवाने के बाद भी जिंदगी और मौत से जूझ रही पिंकी व श्वेता जैसे और कई मरीज
खगड़िया : उस मासूम का क्या कसूर … जो अभी चार महीने पहले ही दुनिया में आयी है. धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर के कारण उसे मां का दूध तक नसीब नहीं हो पाया है. मां की गोद और ममता के तरसती मासूम श्रेया को आज भी मां के ठीक होने का इंतजार है. गौछारी की रहने वाले संजीत बहुत खुश थे उसके घर में नया मेहमान आने वाला था. संजीत को क्या मालूम था कि उनकी खुशी जल्द ही गम में बदलने वाली है. गोगरी के दिव्य नर्सिंग होम में सात जून को वह 20 हजार रुपये देकर पत्नी को भरती करवाया था. जहां गलत ऑपरेशन कर डिलेवरी के कारण संजीत की पत्नी श्वेता देवी के आंत में इंफेक्शन हो गया.
अब तक उसका तीन-तीन बार ऑपरेशन हो चुका है. पहले दिव्य नर्सिंग होम में सात जून को सिजेरियन करके डिलेवरी … कुछ दिनों बाद गलत सिजेरियन के कारण आंत में इंफेक्शन के बाद फिर से उसी नर्सिंग होम में दोबारा ऑपरेशन किया गया. फिर से 21 अक्तूबर को तीसरी बार ऑपरेशन करने के बाद श्वेता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. इसी तरह पिंकी देवी का भी दिव्य नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन किये जाने के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पिंकी का मासूम बेटा भी जन्म लेने के बाद से मां की ममता से महरूम है. इधर, श्वेता के पति संजीत कुमार ने कहा कि चार महीने पहले जन्म लेने वाली मासूम बिटिया श्रेया मां की गोद के लिए तड़प रही है. मां के दूध भी उसे नसीब नहीं हुआ. निजी क्लीनिक के चक्कर में पूरा परिवार बरबादी के कगार पर है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें