उत्साह. ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे बाजार, खूब हुई खरीदारी
Advertisement
दीपावली आज, जगमग हुआ क्षेत्र
उत्साह. ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे बाजार, खूब हुई खरीदारी दीपावली को लेकर जिले के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. रविवार को दीपावली का त्योहार जिले में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इसको लेकर लोगों में उत्साह है. खगड़िया : सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी व मंगलकारी गणेश के वंदन करने को लेकर […]
दीपावली को लेकर जिले के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. रविवार को दीपावली का त्योहार जिले में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इसको लेकर लोगों में उत्साह है.
खगड़िया : सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी व मंगलकारी गणेश के वंदन करने को लेकर जिले के लोग उत्साहित है. सभी लोग धूमधाम से दीपावली मनाने की तैयारी पूरी कर ली है. गांव की झुग्गी से लेकर शहर की चमचमाती दुकानों तक हर घर में धन की देवी लक्ष्मी का कदम पड़े इसके लिए गृहणियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
मिट्टी की दीवारें गोबर और रामरस की लेप से खिल उठी है. घर से दुकान तक के किसी कोने में अब अटकी पड़ी गंदगी (दरिद्रता) को खदेड़ कर बाहर किया जा रहा है. किसानों का खलिहान और मवेशी रखने तक की जगहों में नयापन दिख रहा है. गांव की सड़कों पर उग आये बरसाती घास के साम्राज्य को दूर हटाने को युवाओं की फौज डटी है. शहर में भी दीपावली की रौनक चरम पर है. रंग-बिरंगी सफेदी से नहा कर मकान दिवाली की खुशियां मनाने को उतावला है. यानि, लक्ष्मी पधारे इसमें कोई कमी नहीं रखी जा रही है. इससे आगे बढ़ें तो बच्चों की फौज पटाखों का दम (आवाज) देखने की माथापच्ची में जुटा है.
घरौंदे व रंगोली में खपाई इंजीनियरिंग : लड़कियां अपने घरौंदे व रंगोली की सजावट में तमाम इंजीनियरिंग खपा बैठी है. इससे आगे दुकानदारों में लक्ष्मी पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं दीपावली तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को दिन भर बाजारों में धक्का मुक्की रही.
खूब बिक्री हुई पटाखों की : दीपावली पर आतिशबाजी की परंपरा के चलते पटाखों की बिक्री हुई. पटाखों में सबसे सुरक्षित पेंसिल बम यानि नागिन ब्रांड की बिक्री खूब हो रही है. इसके अलावा बच्चों से लेकर युवाओं ने राॅकेट की भी जमकर खरीदारी की है. अन्य जोरदार धमाका वाले पटाखों की भी बिक्री हो रही है. वैसे महंगाई की मार इस बार पटाखा बाजार में भी खूब दिख रहा है. पटाखों की कीमत सुन लोगों का उत्साह थोड़ा ठंडा जरूर पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो दिन से बिक्री में तेजी आयी है. नागिन भी इस बार अपने तेवर में है. गत साल की अपेक्षा दुगुनी कीमत में उसकी बिक्री हो रही है.
चाइनीज सामान की दुकान पर पसरा सन्नाटा : चाइनिजा समान से सजी दुकान पर शनिवार को भी सन्नाटा बना रहा. हालांकि दुकानदार ग्राहक को लुभाने की कोशिश करते नजर आ रहे थे. दुकानदारों में मायूसी छाया हुआ था. दुकानदार अमित ने बताया कि इस बार चाइनीज झालरों की बिक्री न के बराबर हुई है.
दीप की खरीदारी करते ग्राहक व हुक्का लोली बेचते दुकानदार.
दीपावली व काली मेला को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement