खगड़िया/गोगरी : रविवार की संध्या जिले के लोग चौठचंद्र पर्व सर्वाथ सिद्धि योग में मनायेंगे. जिसकी तैयारियां घर घर में की जा रही है. चौठचंद्र को लेकर घर घर तैयारियां की जा रही है. रविवार की संध्या के समय आगंन या छत पर महिलाएं रंग बिरंगे अरिपन बनायेंगे. उसके ऊपर छोटे छोटे मिट्टी के बर्तनों में दही,
पकवान की डाली, पश्चिम की दिशा में रखकर अर्घ्य देंगे. व्रतधारी महिला के हाथों में बारी बारी से दही एवं पकवान की डाली को रखकर दूध एवं गंगाजल से चंद्रमा को अर्घ्य दिया जायेगा. चौठचंद्र व तीज को लेकर शहर में शनिवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. अन्य दिन के अपेक्षा महिलाओं के भीड़ बाजार में ज्यादा थी. पर्व को देखते हुए फल दुकान पर केला, सेव नासपाति, अनार,
सहित विभिन्न प्रकार के फल विक्रेता दुकान को सजाये हैं.बाजार में पर्व को देखते हुए फल का आयात और दिनों के अपेक्षाकृत ज्यादा किया गया है. तीज का नहाय खाय शनिवार को था. पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाओं के खरीदारी से बाजार में रौनक बढ़ी है. बाजार स्थित कपड़ा व फल दुकान में काफी खरीदारों की भीड़ लगने से बाजार गुलजार दिख रहा है.