खगड़िया. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को गंगौर पुलिस ने रानीसकरपुरा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर से अधिक शराब नष्ट किया है. यह छापेमारी बड़ी पासीखाना मोहल्ले में सीता देवी, पति उपेंद्र चौधरी के घर पर की गयी. बताया जाता है कि लंबे समय से अवैध शराब निर्माण किया जा रहा था. पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो भारी मात्रा में उबालकर तैयार किया जा रहा कच्चा शराब बरामद हुआ. मौके पर ही पूरे शराब को नष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

