आक्रोश. बलुआही स्थित एमडीएम कार्यालय के बाहर रसोइया ने किया प्रदर्शन
Advertisement
एमडीएम प्रभारी को बनाया बंधक
आक्रोश. बलुआही स्थित एमडीएम कार्यालय के बाहर रसोइया ने किया प्रदर्शन रसोइया ने एमडीएम के डीपीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया. गुरुवार को मिड डे मील वर्कस यूनियन की जिला कमेटी के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर बलुआही ठाकुरबारी से जुलूस निकाला. खगड़िया : मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइया ने एमडीएम के डीपीओ […]
रसोइया ने एमडीएम के डीपीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया. गुरुवार को मिड डे मील वर्कस यूनियन की जिला कमेटी के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर बलुआही ठाकुरबारी से जुलूस निकाला.
खगड़िया : मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइया ने एमडीएम के डीपीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया. गुरुवार को मिड डे मील वर्कस यूनियन की जिला कमेटी के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर बलुआही ठाकुरबारी से जुलूस निकाला गया.
शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एमडीएम कार्यालय पहुंचा, जहां पर कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर एमडीएम प्रभारी चन्द्र शेखर शर्मा को बंधक बना लिया. इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. एमडीएम प्रभारी द्वारा रसोइया के मांगों पर पूर्वक विचार करने का आश्वासन देकर रसोइया को शांत कराया. इस दौरान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने डीपीओ को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निदान की मांग की.
मिड डे मील वर्कस यूनियन के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान रसोइया ने स्मार पत्र सौंपा. जिसमें रसोइया की सेवा को स्थायी करने, चयन पत्र, परिचय पत्र निर्गत करने, हटाये गये रसोइया को सेवा में वापस लेने, मानदेय का भुगतान बैंक खाता में करने, वर्ष में दो महीने की मानदेय कटौती पर रोक लगाने अन्य विभागों की तरह रसोइया को भी आकस्मिक व मातृत्व अवकाश देने, पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाने, रसोइया की मृत्यु के आश्रितों को चार लाख रुपये अनुदान का तुरंत भुगतान करने, वर्ष में एक जोड़ा ड्रेस देने आदि सहित 11 सूत्री मांग शामिल है.
प्रदर्शन के दौरान मची रही अफरा तफरी
जुलूस की शक्ल में बाजार भ्रमण करती हुई सैकड़ों की संख्या में रसोइया बलुआही ठाकुरबाड़ी में इकठ्ठा हुई, जहां से नारेबाजी करते हुए सैकड़ों रसोइया एमडीएम कार्यालय पहुंची. जहां कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर अंदर बैठे एमडीएम प्रभारी को बंधक बना कर नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. यूनियन के जिला मंत्री सुधीर कुमार के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में राज्यध्यक्ष विनोद कुमार, सीपीआइ एम के जिला मंत्री संजय कुमार, एआइएसएफ के सुरेंद्र प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष नीतू देवी, उपाध्यक्ष महबूबा खातून, संयुक्त सचिव लाल बहादुर सिंह, मुन्नी देवी, अरुणा देवी, हसीना खातून, संजु देवी, रामदेव चौधरी, लक्ष्मी देवी आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement