गोगरी : प्रखंड के 16 पंचायतों में चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गये. देर रात तक वज्र गृह में मतपेटी का आना जारी रहा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्रगृह में मतपेटी को रखकर सील अधिकारी के समक्ष किया गया. गौरतलब हो कि गोगरी केडीएस कॉलेज के दो कमरे में वज्र गृह बनाया गया है.
वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बल 24 घंटे मुस्तैद रह रहे हैं. एआरओ सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वज्र गृह को मंगलवार की रात सभी बॉलेट बाक्स जमा करने के बाद वीडियोग्राफी करते हुए सील किया गया. सुरक्षा में लगे सभी गार्ड को कैंपस के अंदर ही रहने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि दो जून को मतगणना होना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि पूर्व तक इसी तरह के सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.