13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर कैफे में रिजल्ट देखने लगी रही भीड़

खगड़िया : इंटर साइंस की परीक्षा कर रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं की भीड़ विभिन्न साइबर कैफे में उमड़ पड़ी. अपने बेहतर रिजल्ट की उम्मीद लिये दिन भर छात्रों में भागमभाग की स्थिति बनी रही. शहर के एमजी मार्ग, थाना रोड, अस्पताल रोड, मील रोड, सहित अन्य मार्गों में छात्र छात्राओं की भी साइबर कैफे […]

खगड़िया : इंटर साइंस की परीक्षा कर रिजल्ट आते ही छात्र छात्राओं की भीड़ विभिन्न साइबर कैफे में उमड़ पड़ी. अपने बेहतर रिजल्ट की उम्मीद लिये दिन भर छात्रों में भागमभाग की स्थिति बनी रही. शहर के एमजी मार्ग, थाना रोड, अस्पताल रोड, मील रोड, सहित अन्य मार्गों में छात्र छात्राओं की भी साइबर कैफे में लगी रही. छात्रा प्रगति कुमारी ने बताया कि वो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है. उन्होंने कहा कि वो आरलाल कॉलेज की छात्रा है.

इंटर साइंस में उन्हें कुल अंक 317 आया है. वहीं महेशखूंट निवासी रिशव कृष्णा ने बताया कि वो भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये है. उन्हें 325 अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि दूसरी ओर अधिकतर छात्र छात्राओं ने खराब रिजल्ट के लिए बिहार बोर्ड को जिम्मेवार ठहराया. वहीं साइबर कैफे के प्रॉपराइटर रवि जायसवाल ने बताया कि रिजल्ट देखने आये छात्र छात्राओें में अधिकतर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण पाये गये. वहीं कई छात्र छात्राओं का रिजल्ट फेल होने के कारण चेहरे पर मायूसी देखी गई.

खगड़िया-बेगूसराय
इंटर साइंस : मुंगेर जिला के टॉप टेन छात्रों की सूची
रोल नंबर छात्र का नाम कॉलेज प्राप्तांक
10456 आशीष कुमार रंजन जेएनके कॉलेज, दरियापुर, हवेली खड़गपुर 412
10037 स्वाति आरएन&पीआर हाईस्कूल, जलालाबाद 407
10065 युथिका सिंह एसबीएन इंटर कॉलेज, गढ़ीरामपुर 395
10024 रोहित राज एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 392
10393 आकाश सौरभ एल देवी इंटर कॉलेज, दहशरथपुर 392
10373 रुपेश आनंद आरडीएंडडीजे कॉलेज, मुंगेर 386
10290 कौशल कुमार एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 386
10144 गोपाल कुमार लक्ष्मी साइंस कॉलेज, रिफ्यूजी कॉलोनी 384
10324 आलोक राज बीएम कॉलेज, हवेली खड़गपुर 384
10120 अमर कुमार आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर 383
40003 अनुप कुमार टुडू एचसिंह कॉलेज, हवेली खड़गपुर 383
10419 रितुराज कुमार एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 383
जल्द हो सकती है कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें