10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच रिपोर्ट सौंपने का दिया निर्देश

अलौली पीएचसी प्रकरण . डीएम ने मांगी अब तक सामने आये मामलों की फाइल सील से छेड़छाड़ है गंभीर मामला बीते दिनों एक्सपायरी दवा होने की सूचना के बाद सील कमरे के ताले के साथ छेड़छाड़ को डीएम जय सिंह ने गंभीरता से लिया है. पूरे मामले में एसडीओ व सिविल सर्जन से रिपोर्ट देने […]

अलौली पीएचसी प्रकरण . डीएम ने मांगी अब तक सामने आये मामलों की फाइल

सील से छेड़छाड़ है गंभीर मामला
बीते दिनों एक्सपायरी दवा होने की सूचना के बाद सील कमरे के ताले के साथ छेड़छाड़ को डीएम जय सिंह ने गंभीरता से लिया है. पूरे मामले में एसडीओ व सिविल सर्जन से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि बीते दिनों बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा रखे होने की सूचना बाद तत्कालीन डीएम के निर्देश पर अलौली बीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली के एक कमरे को सील किया था,
लेकिन चोरी पकड़ी जाने के डर से रात के अंधेरे में सील के साथ छेड़छाड़ कर लाखों की एक्सपायरी दवा को ठिकाने लगा दिया गया. इस मामले में एसडीओ व बीडीओ को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामला डीएम के दरबार तक पहुंचने के बाद तत्कालीन डीएम ने एसडीओ व सीएस से जांच पूरी कर कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.
अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उजागर हुए एक दर्जन मामलों में एक साथ होगी कार्रवाई
डीएम ने सरकारी स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही व भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के दिये संकेत
सरकारी स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही व भ्रष्टाचार में शामिल स्वास्थ्यकर्मी हो या अधिकारी, किसी को बख्शा नहीं जायेगा. अलौली पीएचसी में हुई गड़बड़ी के मामलों की फाइल तलब की गयी है. सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सहित अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया गया है. इसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करने में इफ-बट का सवाल ही नहीं है.
जय सिंह, डीएम.
हाल के दिनों में प्रभात खबर में प्रकाशित अलौली प्रखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवा व पीएचसी प्रभारी की मनमानी से जुड़ी खबरों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं. चाहे फर्जी प्रसव का मामला हो या बंध्याकरण में हेराफेरी कर सरकारी राशि के बंदरबांट का. सील से छेड़छाड़ कर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा को ठिकाने लगाने से लेकर मरीजों से अवैध उगाही जैसे करीब एक दर्जन मामलों की फाइल तलब होने के बाद कार्रवाई की जद में आने वालों में हड़कंप मच गया है. इधर, डीएम के कड़े रुख से पूरे प्रकरण में जल्द ही कड़ी कार्रवाई के कयास लगाये जा रहे हैं.
खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिल रही शिकायतों पर जल्द ही कार्रवाई के आसार बढ़ गये हैं. डीएम जय सिंह ने हाल के दिनों में सामने आये भ्रष्टाचार सहित गड़बड़ी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन से पूरी फाइल तलब की है. साथ ही विभिन्न मामलों में हुई कार्रवाई का भी ब्योरा मांगा है. प्रभात खबर द्वारा अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था व भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किये जाने के बाद कार्रवाई तय देख दोषियों के होश उड़े हुए हैं. बताया जाता है कि बचने के लिए अपने-अपने आका की दरबारी भी शुरू हो गयी है.
फर्जी प्रसव मामले की होगी जांच: बीते दिनों अलौली के हरिपुर एपीएचसी में फर्जी प्रसव के खुलासे बाद अब तक हुए प्रसव की जांच की फाइल फिर से खुलने वाली है. तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ रासबिहारी सिंह ने पूरे प्रखंड में अब तक हुए प्रसव की जांच की घोषणा करते टीम का गठन किया था,
लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया. लिहाजा अलौली पीएचसी सहित विभिन्न अस्पतालों में फर्जी प्रसव के सहारे जननी बाल सुरक्षा योजना में हुई हेराफेरी की जांच बंद हो गयी. इधर, डीएम ने कहा कि जल्द ही टीम गठित कर विभिन्न प्रखंडों में हुए प्रसव की जांच करवायी जायेगी. साथ ही बंध्याकरण में हेराफेरी सहित मरीजों की अवैध उगाही सहित फाइलों में दबा कर रखे गये मामलों में डीएम के कड़े रुख से कार्रवाई तय मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें