बेलदौर : थाना क्षेत्र के नारदपुर व मुरासी गांव से शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने रविवार की देर रात छापेमारी कर 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य का विदेशी व देसी शराब बरामद किया गया था.
Advertisement
नारदपुर व मुरासी में गिरफ्तार शराब कारोबारी को भेजा जेल
बेलदौर : थाना क्षेत्र के नारदपुर व मुरासी गांव से शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने रविवार की देर रात छापेमारी कर 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य का विदेशी व देसी शराब […]
पुलिस ने मौके पर से मुरासी गांव के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता दरोगी राम व नारदपुर के बाल्मिकी राम को गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष ने इस मामले में स्वयं के लिखित बयान व उत्पाद निरीक्षक के जब्ती सूची के आधार पर बाल्मिकी राम डीलर दरोगी राम, डीलर लड्डू राम, मानसी थाना के चक हुसैनी कुर्मी टोला निवासी शराब कारोबारी रूपेश कुमार व धर्मेंद्र सिंह समेत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने इस संबंध में बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 की धारा 47 ए के तहत मामला दर्ज कर एसआइ बैकुंठ पासवान को अनुसंधान का जिम्मेदारी दी है.
जब्त शराबों की बनायी गयी विवरणी: गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अनिल कुमार के निर्देश व एएसपी अभियान विमलेश चंद झा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर देसी, विदेशी व बीयर की बरामदगी की थी. उत्पाद निरिक्षक के जब्ती सूची के मुताबिक बाल्मिकी राम के यहां से देसी 400 एमएल का 884 बोतल, 650 एमएल का 82 बीयर की बोतल व 205 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की. वहीं दरोगी राम के यहां से 1050 लीटर विदेशी शराब 650, 137 बियर की बोतल, जबकि उसराहा चौंक से पूरब लगभग 500 मीटर की दूरी पर से 93 लीटर विदेशी शराब व 50 बीयर की बोतल की बरामदगी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement