लाखों का विदेशी शराब बरामद
Advertisement
दहशत . एएसपी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से हुई छापेमारी, मिली कामयाबी
लाखों का विदेशी शराब बरामद देसी व िवदेशी शराब पूर्ण रूप से बंद होने के बाद भी शराब के व्यवसायियों के बीच भय नहीं दिख रहा है. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोमवार को लाखों रुपये की शराब बरामद किया है. बरामद शराब के पंचायत चुनाव में उपयोग […]
देसी व िवदेशी शराब पूर्ण रूप से बंद होने के बाद भी शराब के व्यवसायियों के बीच भय नहीं दिख रहा है. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोमवार को लाखों रुपये की शराब बरामद किया है. बरामद शराब के पंचायत चुनाव में उपयोग किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है.
खगड़िया/बेलदौर : पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोमवार को लाखों रुपये की शराब बरामद किया है. पूरे ऑपरेशन को एएसपी विमलेश चन्द्र झा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस के अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने अंजाम देकर अवैध शराब कारोबारियों के होश उड़ा दिये हैं.
बरामद शराब के पंचायत चुनाव में उपयोग किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने डीलर दरोगी राम एवं बाल्मिकी राम को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब में विदेशी की मात्रा अधिक है. टीम की कामयाबी के बाद एसपी अनिल कुमार सिंह ने बेलदौर पहुंच कर मुआयना किया. उन्होंने पूरी टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि शराबबंदी की राह में बाधा बनने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
छापेमारी में चार थानों की पुलिस थी शामिल : एसपी अनिल कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी के नेतृत्व में तीन थाने सहित उत्पाद विभाग की टीम को मिशन पर रवाना किया. मुफ्फसिल, महेंशखुंट, चौथम व बेलदौर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से बलैठा के नारदपुर गांव व बेला नोवाद के मुरासी गांव में एक साथ सर्च अभियान चलाया. इस दौरान लगभग चार टेलर देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी की गई. बरामद शराब को पंचायत चुनाव के दौरान खपाने की आशंका जतायी जा
रही है.
गठित टीम ने रविवार की देर रात में मुरासी गांव के डीलर दरोगी राम एवं नारदपुर के डीलर लड्डू राम के घर पर छापामारी किया. पुलिस को मिली जानकारी इतनी सटीक थी कि आरोपी की एक नहीं चली. अचानक की गयी छापामारी में पुलिस ने भारी मात्रा में कीमती विदेशी शराब की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की.
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शराब व्यवसायी मानसी के धर्मेंद्र कुमार, उसका साला रुपेश एवं राजेश ने इस शराब को उक्त जगहों पर छिपा कर रखा था. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि रुपये का प्रलोभान देकर शराब को छिपा कर रखा गया एसपी श्री सिंह ने बताया बरामद की गई शराब में विदेशी शराब 1254.615 लीटर, देशी 353.6 लीटर एवं 142.35 लीटर बीयर शामिल है.
बताया कि नारदपुर से 153.74 लीटर विदेशी, 53 लीटर बीयर एवं 353.6 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई. वहीं मुरासी से 1058 लीटर विदेशी शराब, 90 लीटर बीयर जब्त किया गया है.
सड़क किनारे फेंकी शराब : छापेमारी की भनक लगते ही एक शराब के कारोबारी ने बचने के लिये बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब व बीयर की बोतले नारदपुर से पनशलवा मोड़ के बीच में सड़क के दोनों किनारे फेंक दिया. जहां से पुलिस ने महज दस से बीस लीटर शराब ही बरामद कर पायी. पुलिस ने बताया कि शराब फेंकने वाले संदिग्ध कारोबारी की पहचान हो गयी है. जल्द ही बाकी अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement