रेलवे के खिलाफ आंदोलन का एलान सर्वदलीय बैठक कर जनप्रतिनिधियों ने रेलवे के खिलाफ खोला मोरचाफोटो. 16 में कैप्सन. सर्वदलीय बैठक में मौजूद विभिन्न दलों प्रतिनिधि. इंट्रो—संसारपुर रेलवे ढाला पर ट्रेन व बाइक की टक्कर में रेल प्रशासन के रवैये के खिलाफ गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई़ इसमें रेल हादसे में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए दलीय सीमा भी टूट गयी. सभी ने बंद ढाला होकर बाइक सवार चार लोगों के गुजरने पर भी सवाल उठाया. नेताओं ने कहा, हादसे में पीड़ित परिवार को प्रताड़ना देने से रेल प्रशासन बाज आये, नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे. —————-प्रतिनिधि, खगड़ियासंसारपुर रेल हादसा मामले में रेलवे प्रशासन के रवैये के खिलाफ विभिन्न दलों ने मोरचा खोलते हुए आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. गुरुवार को जेएनकेटी स्टेडियम के मंच पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में रेलवे के रवैये की तीखी भर्त्सना की गयी. सीपीआइ के नेता रमेश चन्द्र चौधरी व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलवे के दावे पर कई सवाल उठाये गये. सीपीआइ नेता श्री चौधरी ने कहा कि जिस सवाल को लेकर रेल प्रशासन व जिला प्रशासन आमने-सामने है, उस आलोक में यदि रेल प्रशासन की बात मान भी ली जाये तो यह सामूहिक आत्महत्या का मामला बन जायेगा. कारण, बंद ढाला देख कर मोटरसाइकिल सवार राजेश भगत ने पत्नी व बच्चों को पहले उतारा होगा, फिर ट्रेन के आने का इंतजार करने के बाद ट्रेन आने के बाद बाइक लेकर ट्रेन से टकरा गया होगा. पर, यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है. यदि ऐसी बात नहीं है, तो इस घटना में सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की है. कारण चार लोग एक साथ बंद ढाला होकर पार कर ही नहीं सकते. घटनास्थल का दृश्य व स्थिति सारी सच्चाई बता रही है कि रेल प्रशासन सरासर झूठ बोल रहा है. बैठक में मौजूद विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि रेल प्रशासन किसी गलतफहमी में नहीं रहे कि मुकदमा करके इंसाफ की आवाज को दबा दिया जायेगा. खगड़िया के किसी भी व्यक्ति पर जुल्म के खिलाफ सब दल एकजुट होकर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हर वक्त तैयार हैं. बैठक में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन का एलान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेल प्रशासन का रवैया इनसानियत का गला घोटने जैसा प्रतीत होता है. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर घटना की उच्चस्तरीय जांच करने, निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, मृत बच्चे के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा देने, घायल राजेश भगत व रिया के इलाज का पूरा खर्च रेल प्रशासन दे, वरना सभी दल एकजुट होकर रेल प्रशासन खिलाफ आंदोलन करेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, सांसद, विधायक, रेल महाप्रबंधक, रेल एसपी को स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर भाकपा नेता प्रभा शंकर सिंह, भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रविश चन्द्र बंटा, रालोसपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, राजद नेता प्रमोद यादव, सुजय यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव यादव, हम जिलाध्यक्ष संजय यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, माकपा नेता सुरेन्द्र महतो, भाकपा माले के सुभाष सिंह, जदयू के अनिल जायसवाल, बबलू मंडल, कांगेेस के अरुण ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी, ई धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र घोष, लोजपा प्रवक्ता रतन पासवान, रालोसपा प्रवक्ता मुकेश सिंह, छात्र राजद के चंदन यादव, जदयू के सुनील कुमार, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे. कोट———-जब रेल दुर्घटना के बाद से राजेश भगत बेगूसराय में भरती हैं, तो फिर रेलवे प्रशासन ने ट्रैक जाम मामले में दर्ज प्राथमिकी में उसे मुख्य आरोपी कैसे बना दिया. रेल प्रशासन सरासर झूठ बोल रहा है. राजेश भगत पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. खुद की गलती छिपाने के लिए पीड़ित राजेश को बलि का बकरा बनाने की कोशिश को कभी बरदाश्त नहीं की जायेगी. पूरे मामले में रेल प्रशासन के रवैये के खिलाफ जहां भी आवाज उठानी पड़ेगी उठायी जायेगी. जल्द ही रेलमंत्री को पत्र भेज कर पूरे मामले की जानकारी देकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग की जायेगी. पूनम देवी यादव, विधायक
BREAKING NEWS
रेलवे के खिलाफ आंदोलन का एलान
रेलवे के खिलाफ आंदोलन का एलान सर्वदलीय बैठक कर जनप्रतिनिधियों ने रेलवे के खिलाफ खोला मोरचाफोटो. 16 में कैप्सन. सर्वदलीय बैठक में मौजूद विभिन्न दलों प्रतिनिधि. इंट्रो—संसारपुर रेलवे ढाला पर ट्रेन व बाइक की टक्कर में रेल प्रशासन के रवैये के खिलाफ गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई़ इसमें रेल हादसे में पीड़ित परिवार को इंसाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement