नि: शक्त बच्चों ने दिखाया जलवा विश्व नि:शक्तता दिवस पर करायी गयी प्रतियोगिताफोटो है 7, 12 व 13 मेंकैप्सन- अलौली शिविर में उपस्थित अधिकारी, चौथम में उपस्थित नि: शक्त बच्चे व मानसी में उद्घाटन करते बीडीओ प्रतिनिधि, मानसीरेलवे मैदान में गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा विश्व नि: शक्ता समारोह किया गया. इसमें नि:शक्त बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि नि: शक्त बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह प्यार के हकदार हैं. इनके साथ कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिये. ऐसे बच्चों के लिए सरकार भी विभिन्न योजनाएं चला कर इन्हें आगे बढ़ा रही है. डीडीओ हरिनंदन प्रसाद ने कहा की नि: शक्त बच्चे सामान्य बच्चों की तरह सभी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं. मौके पर एचएम सुखेश कुमार सिंह, पूर्व एचएम अवधेश कुमार आदि थे. संचालन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्राधानाचार्य शंकर मंडल ने किया. जलेबी दौड़ में आशा कुमारी प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय व सुधीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. गणित दौड़ में राम ईश्वर कुमार प्रथम, निरंजन कुमार द्वितीय, सुमीत कुमार तृतीय, बैसाखी दौड़ में प्रथम सौरभ कुमार, द्वितीय निरंजन कुमार, तृतीय बिगुल कुमार, स्टीक दौड़ में प्रथम हिमांशु कुमार, द्वितीय शोभा कुमारी, तृतीय धीरज कुमार, ट्राई साइकल दौड़ में प्रथम खुशबू कुमारी, द्वितीय नीरज कुमार, रंगोली में प्रथम रानी कुमारी, द्वितीय अंकिता कुमारी, तृतीय सविना कुमारी रहीं. मौके पर उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार सिंह, बीआरपी विकास कुमार, कैलाश पंडित, धनंजय कुमार, सीआरसीसी रूपेश कुमार, राधेश्याम पंडित, राकेश कुमार रौशन आदि मौजूद थे. अलौली प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में नि: शक्त बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. बीइओ विजय कुमार पासवान ने नि: शक्त बच्चों को प्रोत्साहित किया. मौके पर सीआरसीसी वचन देव कुमार सुमन, आशा कुमारी, अवधेश कुमार, जय प्रकाश सिंह, परिमल पोद्दार, नरेश सिंह, राम कुमार पासवान, विकास कुमार विमल आदि मौजूद थे. चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड विश्व नि: शक्त दिवस के अवसर पर बीआरसी परिसर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीइओ राम कुमार सिंह ने किया. खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय तौफिर गढिया की नि: शक्त बालिका सुलेखा कुमारी ने प्रथम स्थान किया. कस्तूरबा बालिका बालिका विद्यालय की रूबी कुमारी दूसरे स्थान पर तथा मेहर खातून तीसरे स्थान पर रहीं. गणित दौड़ में मध्य विद्यालय तौफिर गढिया की सुलेखा कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय भरपुरा के रामलोचन कुमारी द्वितीय तथा मध्य विद्यालय फकीर टोला फर्रेह की अर्चना कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. गणित दौड़ में कस्तूरबा विद्यालय की श्रवण नि: शक्त बालिका में प्रथम स्थान पर नज्मा, द्वितीय स्थान पर अंबुजा व तीसरे स्थान पर पूनम कुमारी रहीं. मौके पर बीआरपी चंद्रशेखर सिंह, लेखा सहायक मो कमर हाशमी, यशवंत सिंह, शैलेंद्र कुमार, शंभु नाथ मंडल, प्रभाष कर्ण, अमोल , मधुसूदन कुमार, लाल बहादुर सिंह, भगवान सिंह, कृष्णा नंदन सिंह , मो इख्तखाार खान सहित अभिभावक उपस्थित थे. ये बच्चे रहे अव्वलजलेबी दौड़ में आशा कुमारी, गणित दौड़ में राम ईश्वर कुमार, बैसाखी दौड़ में सौरभ कुमार, स्टीक दौड़ में हिमांशु कुमार ट्राई साइकिल दौड़ में खुशबू कुमारी, रंगोली में रानी कुमारी, चौथम में खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय तौफिर गढिया की सुलेखा कुमारी, गणित दौड़ में सुलेखा कुमारी, गणित दौड़ श्रवण नि:शक्त बालिका में नज्मा अव्वल रहीं.
BREAKING NEWS
नि: शक्त बच्चों ने दिखाया जलवा
नि: शक्त बच्चों ने दिखाया जलवा विश्व नि:शक्तता दिवस पर करायी गयी प्रतियोगिताफोटो है 7, 12 व 13 मेंकैप्सन- अलौली शिविर में उपस्थित अधिकारी, चौथम में उपस्थित नि: शक्त बच्चे व मानसी में उद्घाटन करते बीडीओ प्रतिनिधि, मानसीरेलवे मैदान में गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा विश्व नि: शक्ता समारोह किया गया. इसमें नि:शक्त बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement