परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह ने आवेदन देकर बताया कि पुलिस कांड संख्या 168/15 के नामित लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी केले की खेती को गांव के ही कुछ लोगों ने बरबाद कर दिया. प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद मुद्दालय द्वारा धमकी दी जा रही है. चौथम थाना क्षेत्र के भेलौड़ी गांव में दर्जनों आवेदकों ने आवेदन देते हुए बताया कि रंगीला टोला में लगभग 200 घर महादलित एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लोग सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रहे है.
आवेदक नूनूवती देवी ने मांग की कि स्थानीय प्रशासन बेदखल करने के पूर्व सभी को परचा निर्गत करे. मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौक गांव की दूरो देवी ने कहा कि उनकी बेटी उर्मिला देवी ने जालसाजी से पिता की जमीन अपने नाम पर करवा ली है. आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया. जनता दरबार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह , मुकेश कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार, संजीव कुमार चौधरी, बीडीओ सुनील कुमार सहित दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे.