-रोकथाम के लिए जिला स्तर पर मॉनीटरिंग सेल गठित प्रतिनिधि, खगडि़या नक्सली कैडर में बच्चों की भरती पर रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. इसका काम छोटे बच्चों को नक्सली कैडर में जाने से रोकना होगा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में मॉनीटरिंग सेल का गठन किया है. गृह विभाग के द्वारा बच्चों के नक्सली कैडर में जुड़ने से रोकने के लिए राज्य के 22 जिलों में मॉनीटरिंग सेल का गठन करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें खगडि़या जिला भी शामिल था. डीएम की अध्यक्षता में सभी जिलों में इस सेल का गठन किया जाना था. यहां डीएम राजीव रोशन की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, जिसमें सदस्य सचिव सदर एसडीपीओ को बनाया गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को इस मॉनीटरिंग सेल का सदस्य बनाया गया है. राज्य स्तर से ही किसी एनजीओ को भी इस टीम में शामिल करने का निर्देश दिया गया था. इसमें रेडक्रॉस के सचिव को भी शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक माह में जिला स्तर पर गठित मॉनीटरिंग सेल के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस सेल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नक्सली ग्रुप में जुड़ने से रोकना, सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करना. नक्सली गतिविधि में शामिल बच्चों की गिरफ्तारी व आत्म सर्मपण किये जाने पर उसके पुनर्वास की कार्रवाई शुरू करना तथा जन संपर्क विभाग के माध्यम से आमलोगों के बीच बच्चों के नक्सली कैडर में भरती के विरुद्ध जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार कराना है.
BREAKING NEWS
नक्सली कै डर में नहीं शामिल होंगे बच्चे
-रोकथाम के लिए जिला स्तर पर मॉनीटरिंग सेल गठित प्रतिनिधि, खगडि़या नक्सली कैडर में बच्चों की भरती पर रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. इसका काम छोटे बच्चों को नक्सली कैडर में जाने से रोकना होगा. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में मॉनीटरिंग सेल का गठन किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement