21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनवाई में नहीं पहुंचा आरोपी

बेलदौर: बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अनुकंपा पर बहाल फर्जी शिक्षक मामले की सुनवाई की. ज्ञात हो कि 2 जुन 2012 को तिलाठी गांव के छेदी पासवान का पुत्र फुटेश कुमार दत्तक पुत्र का दावा कर अनुकंपा के आधार शिक्षक पद पर प्राथमिक विद्यालय कुरहा बासा में योगदान किया था. मामले की जानकारी […]

बेलदौर: बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अनुकंपा पर बहाल फर्जी शिक्षक मामले की सुनवाई की. ज्ञात हो कि 2 जुन 2012 को तिलाठी गांव के छेदी पासवान का पुत्र फुटेश कुमार दत्तक पुत्र का दावा कर अनुकंपा के आधार शिक्षक पद पर प्राथमिक विद्यालय कुरहा बासा में योगदान किया था.

मामले की जानकारी जब इसके सही उत्तराधिकारी गंगाधर मुखिया के पुत्र खगेश कुमार को हुई तो इसकी लिखित सूचना पंचायत नियोजन इकाई समेत वरीय अधिकारियों को देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. मामला उजाकर होते ही इसके भुगतान पर मौखिक रोक संबंधित पदाधिकारियों ने लगा दी, लेकिन उक्त शिक्षक लगातार अपनी उपस्थिति विवरणी एचएम के माध्यम से बीआरसी में भेजता रहा है.

वेतन भुगतान की मांग करता रहा .मामले की भनक लगते ही तत्कालीन बीडीओ संजय कुमार ने 14 माह के बाद में 2014 को लिखित रुप से उक्त शिक्षक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया, लेकिन उपलब्ध साक्ष्यों को लेकर उक्त शिक्षक अपने दत्तक पुत्र का दावा कर प्रतिनियुक्ति को सही ठहराते हुए .

14 माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर उच्च न्यायालय में डब्लुजेसी 6789/13 एवं एमजेसी 4272/14 बाद दायर कर दिया. न्यायालय के निर्देश पर बीडीओ ने उक्त शिक्षक के दत्तक पिता गंगाधर मुखिया, बीइओ शंकर साह,विद्यालय के एचएम विनय कुमार, पंचायत सचिव बह्रमदेव यादव व बादी शिक्षक फुटेश कुमार को नोटिस तामिला कर मामले की सुनवाई के लिए बुलाया था, लेकिन आरोपी शिक्षक व पंचायत सचिव सुनवाई के दौरान गायब थे. इस दौरान अपना पक्ष रखते हुए गंगाधर मुखिया ने बताया कि मेरी पत्नी पूनम देवी प्राथमिक विद्यालय तिलाठी में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी, लेकिन उसकी मृत्यु हो जाने के बाद अनुकंपा का फर्जी तरिके से लाभ लेकर उक्त आरोपी युवक फुटेश कुमार अपने पिता के जगह फर्जी तरीके से मेरा दत्तक पुत्र बनकर शिक्षक पद पर प्रतिनियुक्त हो गया. इसपर आपत्ति जताते हुए इसके सही उत्तराधिकारी पुनम देवी का पुत्र खगेश कुमार ने अपनी दावेदारी बताते हुए उक्त फर्जी शिक्षक के मामले को उजागर कर दिया. अब फर्जी दत्तक पुत्र बनकर न्यायालय में दावा ठोक रहे है. बीडीओ बारी-बारी से बीइओ व एचएम के ब्यान को सुनते हुऐ मामले की सुनवाई कर इसकी जांच प्रतिवेदन न्यायालय को समर्पित करने की प्रक्रिया में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें