स्व. केदार नारायण सिंह-सावित्री देवी प्रथम सीनियर क्विज प्रतियोगिता दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग खगड़िया. रविवार को स्व. केदार नारायण सिंह-सावित्री देवी प्रथम सीनियर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. परीक्षा शहर के कोसी साइंस क्लासेज में हुयी. परीक्षा में दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये तथा तीसरा स्थान वाले छात्रों को 8 हजार रुपये दिये जाएगे. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि संकल्पशिला के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में 22 वर्ष उम्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा हुयी है. दूसरे चरण में मौखिक क्विज प्रतियोगिता 10 मई को दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में होगी. शिक्षक नेता ने बताया कि टॉप 20 छात्र-छात्राओं का चयन कर उसका मौखिक क्विज 10 मई को ढाई बजे दिन से दुर्गा स्थान सन्हौली में कराया जाएगा. मनीष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में कंपटीशन की भावना पैदा होगी. खगड़िया में सफलता का ग्राफ ऊपर उठेगा. लिखित परीक्षा के सफल आयोजन में गोपाल कुमार, आनंद कुमार, अंकित कुमार, सुमित कुमार झा, राजेश कुमार, विशाल कुमार, कोशी साइंस क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

