10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : गैंगवार में दो पूर्व मुखियाओं की हत्या

मानसी (खगड़िया) : मानसी थाना क्षेत्र की पूर्वी ठाठा पंचायत में शनिवार की देर शाम वर्चस्व की लड़ाई में दो पूर्व मुखियाओं की हत्या कर दी गयी़ मृतकों में एक पक्ष से वर्तमान मुखिया बुलबुल देवी के ससुर बृजनंदन यादव व दूसरे पक्ष से अमोद यादव शामिल हथे़ गोलीबारी में मारे गये. घटना के बाद […]

मानसी (खगड़िया) : मानसी थाना क्षेत्र की पूर्वी ठाठा पंचायत में शनिवार की देर शाम वर्चस्व की लड़ाई में दो पूर्व मुखियाओं की हत्या कर दी गयी़ मृतकों में एक पक्ष से वर्तमान मुखिया बुलबुल देवी के ससुर बृजनंदन यादव व दूसरे पक्ष से अमोद यादव शामिल हथे़ गोलीबारी में मारे गये. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है.
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार, पूर्व ठाठा पंचायत में ब्रृजनंनद यादव व विनोद यादव के बीच पूर्व से दुश्मनी चली आ रही थी.
शनिवार की देर शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बहस देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. विवाद बढ़ने के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी.
गोली लगने से बृजनंदन यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बृजनंदन यादव के पुत्र सुजीत यादव ने विनोद यादव के भाई पूर्व मुखिया अमोद यादव की हत्या कर दी. दोनों का घर आमने-सामने है. सूचना मिलने पर मानसी थाना पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों की पुलिस को भी घटनास्थल पर भेजा गया. वहीं, मुख्यालय डीएसपी अमरकांत झा ने बताया कि वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में दो लोग मारे गये हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इधर, देर शाम दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जब सदर अस्पताल लाया गया तो सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि दोनों पक्षों के परिजन चुप्पी साधे हुए थे. कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. सूत्रों की मानें मृतक अमोद यादव के पास से पुलिस ने कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें