21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में इलाज करवाना हुआ टेढी खीर, डॉक्टरों की है कमी, मरीज हो रहे परेशान

खगड़िया : सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों की मंगलवार को गार्ड के साथ नोकझोंक होती रही . डॉक्टरों की कमी और मरीजों की भीड़ के कारण ओपीडी में अव्यवस्था की स्थिति रही. महिला बाह्य कक्ष से महिला डॉक्टर के ओटी में चले जाने के कारण मरीजों को ज्यादा परेशानियों का सामना […]

खगड़िया : सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों की मंगलवार को गार्ड के साथ नोकझोंक होती रही . डॉक्टरों की कमी और मरीजों की भीड़ के कारण ओपीडी में अव्यवस्था की स्थिति रही. महिला बाह्य कक्ष से महिला डॉक्टर के ओटी में चले जाने के कारण मरीजों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

महिला बाह्य कक्ष से भी घंटों डॉक्टर के नदारद रहने के कारण महिला मरीज इलाज के लिये भटकते नजर आये. महिला बाह्य कक्ष में तैनात कर्मी से पूछने पता चला कि छठ पूजा को लेकर एक महिला डॉ अवकाश पर है. वही दूसरी डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में गयी हुई हैं.
मरीजों की लंबी कतार लेकिन डॉक्टर गायब
पुरुष और महिला ओपीडी से डॉक्टरों के नदारद रहने के कारण कक्ष के बाहर लंबी कतारें लग गयी. वही महिला बाह्य कक्ष के बाहर मरीज नीचे में ही आसन जमा कर बैठ गयी .दिन भर मरीज इलाज के लिये परेशान देखे गए. अपने कक्ष से डॉ के गायब रहने के कारण भीड़ बढ़ने से गार्ड को व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. डॉक्टरों की कमी के कारण सदर अस्पताल में मरीजों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ओपीडी के जेनरल वार्ड में मंगलवार को दो डॉक्टरों की तैनाती की गयी थी. दोनों डॉक्टर दोपहर करीब 12 बजे ओपीडी से बाहर निकल गये. वही महिला ओपीडी में इलाज कराने पहुंची. मरीजों ने बताया कि महिला डॉक्टर के नहीं रहने के कारण वे जेनरल वार्ड में इलाज कराने के लिए कतार में हैं.
डॉक्टर कम रहने के कारण और उनका समय से पहले चले जाने के कारण काफी देर बाद भी इलाज नहीं हो सका. महिला मरीज ने बताया कि महिला वार्ड में पूछने पर बताया गया कि एक महिला डॉक्टर ड्यूटी में है लेकिन ओटी में मरीज का ऑपरेशन करने चली गयी है. जिस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पर रहा है .उन्होंने बताया कि दो घंटे से इंतजार कर रहे है .लेकिन अभी तक डॉ साहब नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें