23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजा के भरोसे एसएफसी गोदाम छोड़ने वाले एजीएम हटाये गये

खगड़िया : अलौली एसएफसी में भतीजा से काम लेने वाले गोदाम प्रबंधक रामवरण प्रसाद को हटा दिया गया है. बीते सोमवार को प्रभात खबर ने एक्सक्लूसिव खबर छाप कर अलौली में राज्य खाद्य निगम के गोदाम में एजीएम द्वारा भतीजा से सरकारी काम लेने का खुलासा किया था. जिसके बाद दो सदस्यीय टीम का गठन […]

खगड़िया : अलौली एसएफसी में भतीजा से काम लेने वाले गोदाम प्रबंधक रामवरण प्रसाद को हटा दिया गया है. बीते सोमवार को प्रभात खबर ने एक्सक्लूसिव खबर छाप कर अलौली में राज्य खाद्य निगम के गोदाम में एजीएम द्वारा भतीजा से सरकारी काम लेने का खुलासा किया था.

जिसके बाद दो सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के आदेश दिये गये. पूरे मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए पहले ही कार्रवाई के संकेत दिये थे. इधर, बुधवार को गोदाम प्रबंधक को बदलने का आदेश दे दिया गया.
डीएम ने बताया कि वर्तमान गोदाम प्रबंधक रामवरण प्रसाद को हटा कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को गोदाम प्रबंधक बनाया गया है. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ब्रजकिशोर चौधरी ने बताया कि गोदाम में बाहरी लोगों से काम लेने के मामले में तत्कालीन एजीएम से स्पष्टीकरण पूछ कर जवाब मांगा गया है. इधर, हटाये गये गोदाम प्रबंधक श्री प्रसाद ने गोदाम में किसी भी प्रकार गड़बड़ी से इंकार करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
अनाज की हेराफेरी के लिए बदनाम रहा है अलौली गोदाम
सूत्रों के अनुसार दुर्गम इलाका होने के कारण अलौली प्रखंड में सरकारी अनाज की हेराफेरी के लिये बदनाम रहा है. कई बार कार्रवाई हुई, थाना में कई मामले भी दर्ज हुए लेकिन कुछ दिनों तक गड़बड़ी बंद रहने के बाद स्थिति पहले वाली हो जा रही है.
अक्तूबर 2018 में तत्कालीन एजीएम मिथलेश कुमार द्वारा बाहरी व्यक्ति द्वारा गोदाम में काम लेने का खुलासा प्रभात खबर में होने के बाद डीएम ने हटा कर बीसीओ रामवरण प्रसाद को अलौली एसएफसी गोदाम का प्रबंधक बनाया गया था. इधर, नये गोदाम प्रबंधक के समक्ष अनाज की हेराफेरी रोकने के अलावा गोदाम में बिचौलियाराज कोखत्म कर काम निबटाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
छोटू व मंटू के बाद साला-भतीजा प्रकरण
पिछले वर्ष अक्तूबर महीने में तत्कालीन एजीएम के दो बिचौलिये छोटू व मंटून द्वारा एसएफसी गोदाम का कागजी से लेकर अनाज लोड-अनलोड जैसे महत्वपूर्ण काम निबटाने के खुलासा हुआ था. जिसके बाद तत्कालीन एजीएम को हटा कर बीसीओ अलौली रामवरण प्रसाद को अलौली एसएफसी का गोदाम प्रबंधक बनाया गया. कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन बाद में फिर से अलौली गोदाम में बिचौलियाराज कायम हो गया.
साला-भतीजा को बना दिया गोदाम इंचार्ज
प्रखंड भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार बताते हैं कि प्रभार लेने के बाद श्री प्रसाद कुछ दिनों तक तो गोदाम आये , बाद में अपने साला व भतीजा को गोदाम का इंचार्ज बना दिया. भाजपा नेता ने हटाये गये गोदाम प्रबंधक के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाया है.
इधर, एजीएम के दोनों परिजनों ने गोदाम को दुधारू गाय बना दिया. डीलरों को दिये अनाज के प्रत्येक बोरी में चार से पांच किलो अनाज कम देकर अनाज की कालाबाजारी की जाने लगी. हर स्तर पर प्रताड़ित होने वाले डीलर चाह कर भी मुंह नहीं खोल पा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें