खगड़िया : अब मुख्य रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर रेलयात्रियों को ओआरएस घोल का पैकेट भी मिलेगा. भीषण गर्मी को देखते हुए पहली बार रेलवे स्टेशन पर ओरआरएस घोल का पैकेट की बिक्री को मंजूरी दी गयी है. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि गर्मी से होने वाली परेशानी से रेलयात्रियों को बचाने के लिये यह कदम उठाया गया है.
Advertisement
गर्मी को ले अब स्टेशन पर भी मिलेगा ओआरएस का पैकेट
खगड़िया : अब मुख्य रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर रेलयात्रियों को ओआरएस घोल का पैकेट भी मिलेगा. भीषण गर्मी को देखते हुए पहली बार रेलवे स्टेशन पर ओरआरएस घोल का पैकेट की बिक्री को मंजूरी दी गयी है. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने बताया कि गर्मी से होने वाली परेशानी से रेलयात्रियों […]
पूर्व मध्य रेलवे के अधीन सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों के बने खान-पान सहित अन्य स्टॉल पर ओआरएस घोल की बिक्री शुरू करने का निर्देश दिया गया है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि गर्मी में रेलयात्रियों की सुविधा के लिये कई कदम उठाये गये हैं. प्लेटफाॅर्म पर पंखे को दुरुस्त करने के साथ पेजयल के स्त्रोत हर हाल में चालू हालत में रखने का निर्देश दिया गया है.
प्रिंट रेट पर मिलेगा ओआरएस का पैकेट : बताया जाता कि एक पैकेट ओआरएस घोल की कीमत 20 रुपये आती है. यह रकम रेलयात्रियों को ओआरएस का पैकेट लेने के लिये चुकाना पड़ेगा.
हालांकि इस कड़ी धूप में लोगों को बाजार जाने से मुक्ति मिलेगी. साथ ही स्टेशन पर गर्मी से होने वाले नुकसान के शिकार लोगों को तुरंत ही राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी. रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति क्रेंदीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने रेलवे की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस गर्मी के मौसम में पेयजल व पंखा को दुरुस्त रखने की आवश्यकता है.
सभी स्टॉल पर पोस्टर चिपका कर दी गयी सूचना : गर्मी से होने वाली परेशानी से रेलयात्रियों को निजात के लिये पूर्व मध्य रेलवे के जीएम के आदेश बाद मंडल प्रशासन हरकत में आया. सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश पांडेय ने सभी मुख्य स्टेशनों के डीसीआइ को स्टॉल पर ओआरएस पैकेट की बिक्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जिसके बाद सभी स्टॉल पर बजाप्ता पोस्टर चिपका यह सूचना दी गयी है कि यहां ओआरएस का पैकेट मिलता है. सोमवार को कई रेलयात्रियों ने ओआरएस की बिक्री प्लेटफार्म पर शुरू करने पर खुशी का इजहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement