खगड़िया: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल नेआज पूर्वक्रिकेटरएवं पंजाब सरकार में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नवजोत सिद्धू पाकिस्तान के एजेंट बन गये हैं. पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल से गले मिलते हैं. आतंकवादी से झप्पी देते नजर आते हैं.
उक्त बाते केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बिहार के खगड़िया में मानसी के एकनिया में मेगा फूड पार्क का उदघाटन कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की दोगली राजनीति जनता जान चुकी है. अब राहुल गांधी को देश की जनता को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सिद्धू को मंत्री पद से हटाना है या नहीं यह कांग्रेस के युवराज राहुल बतायेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से रिश्ते आगे बढ़े. लेकिन, जब तक सरहद पर सैनिकों की हत्या होती रहेगी आतंकवाद फैलाना बंद नहीं किया जायेगा तब तक हालत में सुधार नहीं आयेगा. पाकिस्तान सरहद पर भारतीय जवानों का कत्ल करना बंद कर दे. तभी रिश्ते में सुधार हो पायेगा.
हरसिमरत कौर ने कहा कि मोदी सरकार ने चमत्कार कर दिया है. 70 साल से जो सरकार नहीं कर पायी वह मोदी सरकार ने कर दिखाया है. 26 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री ने काॅरिडोर का शिलान्यास किया. तो पाकिस्तान ने भी 28 नवंबर को काॅरिडोर का शिलान्यास कर दिया. उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्ष पूर्व गुरूनानक देव आये थे. अब सिख ही नहीं सभी समुदाय के लोग दर्शन कर पायेंगे. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि परमोटर कंपनी को कार्य पूरा करने के लिये समय सीमा निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी मेगा फूड पार्क नहीं है वह चाहती है कि बिहार के लोगों को इसका भरपूर फायदा मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किसानों को तोहफा दिया है. बिहार के 25 हजार किसान परिवार को फायदा मिलेगा.