Advertisement
खगड़िया : रिश्तों का कत्ल, पत्नी व दो बेटियों की गोली मार हत्या
विवाद के बाद पति ने दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार पुलिस गिरफ्तार पति से कर रही पूछताछ खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहीमपुर उत्तरी पंचायत के कुमहरचक्की गांव में पति ने गर्भवती पत्नी व दो पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार के 8:45 बजे सुबह की है. कुमहरचक्की गांव निवासी […]
विवाद के बाद पति ने दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्तार पति से कर रही पूछताछ
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहीमपुर उत्तरी पंचायत के कुमहरचक्की गांव में पति ने गर्भवती पत्नी व दो पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार के 8:45 बजे सुबह की है. कुमहरचक्की गांव निवासी मिथलेश उर्फ मिठ्ठु यादव अपनी पत्नी पर शक करता था. इस बात को लेकर आये दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था. घटना के दिन आक्रोशित पति ने पहले दोनों पुत्रियों के सिर में गोली मार दी. इससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसके बाद उसने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गयी. पत्नी गर्भवती थी. हत्या के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मुफस्सिल थाना व मानसी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच कर भाग रहे मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मिथलेश ने अपनी पत्नी पूजा देवी व पुत्री सोनम (02) व मिनाक्षी (04) की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. कारणों का पता लगाया जा रहा है. आरोपित पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. घटना में प्रयोग की गयी पिस्टल की तलाश की जा रही है.
इधर, मृतका के पिता हीराटोल निवासी प्रकाश यादव ने बताया कि उसके दामाद आये दिन दहेज लाने का दबाव दिया करता था. दहेज नहीं दिये जाने के कारण पूजा तथा सोनम व मिनाक्षी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
बता दें मिथलेश की शादी हीराटोला निवासी प्रकाश यादव की पुत्री पूजा के साथ करीब दस साल पूर्व पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई थी. दोनों के दो पुत्री व एक छह वर्ष का बेटा हुआ. इनमें से दो बेटी व पत्नी की मिथलेश ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्यारोपित पति की मां उसके छह वर्षीय पुत्र अमृत को लेकर भाग गयी. इसके कारण उसकी जान बच गयी.
भूमि विवाद में भाई की गला रेतकर की हत्या
कटिहार : बरारी थाने के लक्ष्मीपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद में भाई ने सोहदर भाई की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गये. घायलों काे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
कोढ़ा के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बरारी के थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लक्ष्मीपुर गांव निवासी हीरालाल साह व श्रीकांत साह दोनों भाइयों के बीच खेत का आर काटने को लेकर रविवार की सुबह विवाद हुआ. खेत में काम कर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को हटा दिया. इसके बाद हीरालाल साह लकड़ी लाने बरारी के लिए निकला.
इसी बीच उस पर उसके बड़े भाई श्रीकांत साह, पुत्र सन्नी कुमार साह, मीरा देवी ने लाठी, हंसिये हमला कर दिया. वहां पर हीरालाल साह के पक्ष के लोग भी आ गये और मारपीट तेज हो गयी. गांव के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही हीरालाल साह की गर्दन पर हंसिये से वार हुआ और उसकी मौत हो गयी. वहीं हीरालाल साह की पत्नी पिंकी देवी पर मीरा देवी ने भी हंसिये से वार किया. इस दौरान मां को बचाने गये पुत्र बंटी साह का बायां पैर पर बुरी तरह जख्मी हो गया.
घटना के बाद मृतक हीरालाल के बड़े पुत्र बंटी कुमार साह ने श्रीकांत साह, उसकी पत्नी मीरा देवी, पुत्र सन्नी कुमार को हत्या का आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं घायल श्रीकांत साह, सन्नी साह, बंटी साह का उपचार रेफरल अस्पताल बरारी में किया जा रहा है.
वहीं सूचना पर कोढ़ा पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थानाध्यक्ष नरेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भिजवाया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान सन्नी कुमार को परिजनों ने एक कमरे में ताला लगाकर छिपा रखा था. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सन्नी कुमार व श्रीकांत मंडल का पुलिस कस्टडी में उपचार किया जा रहा है.
चिकित्सक फरोजा तबस्सुम, सहायक बिनोद राम ने उपचार के बाद सन्नी को कटिहार रेफर कर दिया. बरारी थाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. घटना में मृतक की पत्नी पिंकी देवी, पुत्र बंटी कुमार साह, विजय कुमार साह, गोलू साह, दिव्यांग पुत्री बोकिया कुमारी का एक मात्र सहारा छिन गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement