खगड़िया : शिक्षक में नियोजन के लिये पुरुष महिला बन जाते हैं. वर्ष 2006 में ओलापुर गंगौर पंचायत में शिक्षक नियोजन में महिला सीट पर पुरुष की बहाली कर ली गयी. जी हां यह बिल्कुल सच है. वर्ष 2006 में ओलापुर गंगौर पंचायत में 11 शिक्षकों के नियोजन में धांधली की सभी सीमाएं तोड़ दी गयी. पिछले दरवाजे से सेटिंग गेटिंग के सहारे महिला सीट पर संजीवनी कुमारी के नाम से पुरुष संजीव कुमार बहाल हो गये.
Advertisement
महिला सीट पर संजीवनी कुमारी के नाम से संजीव कुमार बहाल
खगड़िया : शिक्षक में नियोजन के लिये पुरुष महिला बन जाते हैं. वर्ष 2006 में ओलापुर गंगौर पंचायत में शिक्षक नियोजन में महिला सीट पर पुरुष की बहाली कर ली गयी. जी हां यह बिल्कुल सच है. वर्ष 2006 में ओलापुर गंगौर पंचायत में 11 शिक्षकों के नियोजन में धांधली की सभी सीमाएं तोड़ दी […]
ओलापुर गंगौर पंचायत में 11 शिक्षकों के नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत बाद जिला अपीलीय प्राधिकार ने सभी का नियोजन रद्द कर दिया. जिला अपीलीय प्राधिकार ने वाद संख्या 01/12 में पारित आदेश में उक्त नियोजन को अवैध ठहराया गया. इस आदेश के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में दायर सीडब्लूजेसी नंबर 47680/12 खारिज होने के बाद भी उपरोक्त नियोजित शिक्षकों को हटाने के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारी आनाकानी करते रहे.
इस बीच पंचायत की वर्तमान मुखिया द्वारा बार बार आवेदन दिये जाने के बाद डीइओ ने पत्रांक 2071 दिनांक 04.09.2017 के द्वारा सभी 11 शिक्षकों का नियोजन निरस्त कर दिया. हालांकि आरोप के घेरे में आये शिक्षक संजीव कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
दो महीने में ही पलटी मार गये डीइओ. सितंबर में डीइओ ने ओलापुर गंगौर पंचायत के सभी 11 शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया. लेकिन दो महीने के अंदर ही नवंबर में अपने पूर्व के आदेश से डीइओ सुरेश साहु पलट गये. ज्ञापांक 2506 दिनांक 13.11.2017 के तहत पूर्व के 4 सिंतबर को दिये गये आदेश को डीइओ ने स्थगित कर दिया.
साथ ही पूर्व की स्थिति को बहाल रखते हुए पंचायत सचिव को बर्खास्त किये गये पिंकी कुमारी व सुषमा दयाल, अंतेश प्रवीण, संजीव कुमार, अनुराधा कुमारी को फिर से नियोजित करने का आदेश जारी कर दिया. पिछले पंचायत सचिव से वर्ष 2013 के बैक डेट में पत्र जारी करवा कर हटाये गये कई शिक्षक फिर से बहाल हो गये. ओलापुर गंगौर पंचायत की मुखिया प्रिय कुमारी सिंह ने कहा कि अब तो शिक्षा विभाग के हाकिम हाइकोर्ट के आदेश को भी ताक पर रख दे रहे हैं.
मुखिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया को इस नियोजन की कोई जानकारी नहीं दी गयी. न ही इससे संबंधित कोई अभिलेख या कार्यवाही पंजी पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के पास उपलब्ध है. दरअसल, यह सब पिछले दरवाजे से बैक डेट के सहारे किया गया है.
वर्ष 2006 में ओलापुर गंगौर पंचायत में नियोजित 11 शिक्षकों में धांधली का आलम यह था कि महिला सीट पर संजीवनी कुमारी के नाम से संजीव कुमार बहाल हो गये. ऐसी कई धांधली की शिकायत बाद नियोजन जिला अपीलीय प्राधिकार ने रद्द कर दिया. फिर इस आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में की गयी अपील खारिज हो गयी.
लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी अवैध तरीके से बहाल शिक्षकों को हटाने में आनाकानी करते रहे. जब वर्तमान डीइओ ने अपने कार्यालय के पत्रांक 2071 दिनांक 04.09.2017 के द्वारा सभी 11 शिक्षकों का नियोजन निरस्त कर दिया गया. फिर दो महीने के अंदर ही पिछले दरवाजे से सेटिंग कर मोटी रकम के सहारे डीइओ ने हटाये गये कई शिक्षकों को बहाल करने का फिर से आदेश दे दिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दो महीने के अंदर ऐसा क्या हो गया जो शिक्षकों को हटाने का अपना आदेश डीइओ वापस लेना पड़ा. पूरे खेल में बड़े पैमाने पर पैसों की उगाही की गयी है.
प्रिय कुमारी सिंह, मुखिया, ओलापुर-गंगौर पंचायत.
कहीं कोई धांधली नहीं हुई है. विद्यालय हित में हटाये गये 11 शिक्षक में से करीब पांच शिक्षक को फिर से नियोजित किया गया है. अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे पायेंगे. ज्यादा जानकारी लेने के लिये कार्यालय आइये, वहां फाइल देख कर सब कुछ बता देंगे.
सुरेश साहु, डीइओ.
ओलापुर-गंगौर पंचायत में 11 शिक्षकों के नियोजन में धांधली
पिछले दरवाजे से सेटिंग गेटिंग के सहारे महिला सीट पर संजीवनी कुमारी के नाम से बहाल हो गये संजीव कुमार
जिला अपीलीय प्राधिकार के आदेश व हाइकोर्ट से अपील खारिज होने के बाद हटाये गये थे सभी 11 शिक्षक
वर्तमान डीइओ ने बर्खास्त किये गये पांच शिक्षकों का नवंबर 2017 में पिछले दरवाजे से फिर से कर दिया नियोजन
हाइकोर्ट से बर्खास्त शिक्षकों का डीइओ द्वारा फिर से नियोजन के काले कारनामे में मोटी रकम की उगाही की आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement