13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में शिविर लगा छात्रों का खुलेगा खाता

खगड़िया : पिताजी के बैंक एकाउंट पर उनके बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि नहीं भेजी जाएगी. इसे गलत बताकर बैंक कर्मी/पदाधिकारी ने मानने से इन्कार कर दिया है. ऐसे में बड़ी संख्या में अब भी स्कूली बच्चों के खाते नहीं खुले हैं. जिससे छात्रवृत्ति की राशि भेजने में देरी हो सकती है. जिला स्तर पर […]

खगड़िया : पिताजी के बैंक एकाउंट पर उनके बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि नहीं भेजी जाएगी. इसे गलत बताकर बैंक कर्मी/पदाधिकारी ने मानने से इन्कार कर दिया है. ऐसे में बड़ी संख्या में अब भी स्कूली बच्चों के खाते नहीं खुले हैं. जिससे छात्रवृत्ति की राशि भेजने में देरी हो सकती है. जिला स्तर पर बैंक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की बैठक में इस बात पर गहन मंथन हुआ. बैंक खाते से वंचित बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि उनके पिता के खाते पर ही भेजने पर भी विचार हुआ.

ताकि भुगतान में कोई परेशानी उत्पन्न न हो. एलडीएम सहित कुछ अन्य बैंक पदाधिकारी की आपत्ति के बाद सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों के बैंक खाते खोलने का निर्णय लिया. इसके लिए बैंक पदाधिकारी ने भी अपनी सहमति प्रदान की. जानकारी के मुताबिक राज्य मुख्यालय से भी बैंक खाता से वंचित स्कूली बच्चों के खाते विद्यालयों में शिविर लगाकर खोलने के आदेश जारी किये गए है. जिलास्तर पर भी विद्यालयों में शिविर लगाकर छात्र छात्राओं के खाते खोलने का निर्णय लिया गया है.

बताया जाता है कि कई बैंकों के शाखा प्रबंधक ने भी बैंक में जगह की कमी रहने के कारण एक साथ बच्चों का खाता खोलने में परेशानी होने की बात कही. सभी बैंकों ने अपने निकटतम स्कूलों में खाते खोलने के लिए रोस्टर बनाकर शाखा को सौंपने का अनुरोध किया है ताकि उक्त तिथि को बैंक उन विद्यालयों में शिविर लगाया जा सकें. डीइओ को रोस्टर तैयार कर सभी बैंकों को उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया है.

बैंक प्रबंधन ने मानने से किया इनकार
सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को कानूनी रूप से उचित नहीं माना गया. बैठक में एलडीएम एसके राय ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा करना तकनीकी रूप से उचित नहीं होगा. बाद में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बैठक में एलडीएम ने यह भी कहा कि अगर बच्चे छोटे हैं और वे अपने बैंक खाते का संचालन नहीं कर सकते हैं तो उनके पिता उस खाता का संचालन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी पहले उन्हें बैंक को लिखित रूप से इसकी जानकारी देनी होगी और इसकी अनुमति लेनी पड़ेगी
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 30 प्रतिशत बच्चों का नहीं है बैंक खाता
विभागीय आंकड़े के मुताबिक विद्यालयों में पढ़ने वाले एक लाख 70 हजार के विरुद्ध करीब एक लाख 40 हजार बच्चों के ही खाता है. जबकि 30 प्रतिशत बच्चों के बैंक में खाता नहीं खुल पाया है. शिविर लगा कर सभी शत प्रतिशत बच्चों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद सभी बैंकों को बच्चों के बैंक खाते पर अविलंब छात्रवृत्ति की राशि भेजने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक विभाग के द्वारा कई दिन पूर्व ही बच्चों के खाते पर छात्रवृत्ति भेजने के लिए बैंकों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. लेकिन इन बच्चों के खाते पर राशि नहीं भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें