पहल. बच्चों व आमलोगों के साथ पुलिस ने चलाया अभियान
Advertisement
मानसी में साफ-सफाई कर फैलाया स्वच्छता का संदेश
पहल. बच्चों व आमलोगों के साथ पुलिस ने चलाया अभियान स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सुथरा गांव बनाने के लिये बड़ी संख्या में लोगों ने किया श्रम दान मानसी में चलाया गया सफाई अभियान, निकाली गई जागरूकता रैली मानसी : ऐतिहासिक रेलवे मैदान में होने जा रहे शहीद मदन शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर आरसीसी […]
स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सुथरा गांव बनाने के लिये बड़ी संख्या में लोगों ने किया श्रम दान
मानसी में चलाया गया सफाई अभियान, निकाली गई जागरूकता रैली
मानसी : ऐतिहासिक रेलवे मैदान में होने जा रहे शहीद मदन शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर आरसीसी क्लब मानसी के बैनर तले बुधवार को शहीद मदन शर्मा के याद में जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ ग्राम निर्माण को लेकर जहां जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी एवं स्थानीय प्रशासन ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया. मानसी के रेलवे मैदान में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं खिलाड़ियों ने बैनर पोस्टर लेकर स्वच्छ ग्राम बनाने की नारा देते हुए शहीद धन्ना माधव स्मारक होकर मानसी बाजार, सैदपुर जाने वाली रिटायर्ड बांध तक जागरूकता रैली निकाल भ्रमण किया गया.
गरीब दास एकेडमी एवं बापू जी स्मारक मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों से गंदगी नहीं फैलाने की अपील की. स्कूली छात्र छात्राओं ने नारा के माध्यम से जन-जन की पहचान स्वच्छ भारत अभियान,घर ग्राम हो साफ तो हर समस्या भागे अपने आप ,मेरा गांव शहर साफ हो इसमे हम सबका हाथ हो, इसी तरह स्कूली बच्चों ने पूरे माहौल को गुंजायमान कर दिखाया. मौके पर मानसी बीडीओ आबिद हुसैन, मानसी अंचल अधिकारी धनंजय कुमार, समाजसेवी सिकंदर वक्त, नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, मानसी उप प्रमुख हीरालाल यादव ,चकहुसैनी मुखिया दीपक कुमार विद्यार्थी, समिति सदस्य उपेंद्र सिंह, आरसीसी क्लब के संयोजक राजा कुमार ,सहायक थाना अवर निरीक्षक दूबे जी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित होकर सफाई अभियान में भाग लिया. सफाई कार्यक्रम में बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव, शिक्षक विशंभर कुमार, मानसी जनता हाई स्कूल के शिक्षक संजीव कुमार, शिक्षक रमेश कुमार, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार, ग्रामीण धीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार, पूर्व प्रमुख अशोक पोद्दार, शंभु साह, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, रवि कुमार, जयचंद कुमार, मुरली कुमार, अंबुज पोद्दार, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे. वहीं शाम में शहीद मदन शर्मा के याद में कैंडल मार्च निकालकर मानसी के लोहिया चौक पर श्रद्धांजलि दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement