Advertisement
ठंड शुरू, कंबल की आस में टकटकी लगाए बैठे गरीब
गोगरी : दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही हाड़ मांस को कंप कंपाने वाली ठंड प्रारंभ हो जाति है. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक गरीब-गुरबों के लिए कंबल की कोई व्यवस्था या वितरण नहीं किया गया है. नगर पंचायत की ओर से बहुत जल्द कंबल वितरण किए जाने का आश्वासन नगर पंचायत अध्यक्षा […]
गोगरी : दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही हाड़ मांस को कंप कंपाने वाली ठंड प्रारंभ हो जाति है. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक गरीब-गुरबों के लिए कंबल की कोई व्यवस्था या वितरण नहीं किया गया है. नगर पंचायत की ओर से बहुत जल्द कंबल वितरण किए जाने का आश्वासन नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा जरूर दिया गया है. पिछले कई वर्षों से जाड़े के मौसम में लगातार भीषण ठंड का प्रकोप जारी था. लेकिन ठंड की शुरुआत में गरीब-गुरबों के बीच ना तो कंबल का वितरण किया गया और ना ही अलाव की समुचित व्यवस्था ही की गयी थी. लोगों का मानना है कि शीतलहर शुरू होने के बाद प्रशासन सजग होती है.
जब तक प्रशासन की ओर से कंबल आदि का वितरण होता है तब तक कई गरीब की जान चली जाती है. बीते वर्ष भी नगर प्रशासन द्वारा कंबल की खरीद हुई थी लेकिन कितने कंबल की खरीद हुई थी और कितने कंबल का वितरण हुआ था वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष के पास फिलहाल इसका कोई आंकड़ा नहीं है. इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कला देवी ने बताया कि उनके कार्यकाल में कंबल की खरीद और वितरण नहीं की गयी थी.
उनके कार्यकाल का यह पहला ठंड है और ठंड की शुरुआत में ही एक-दो दिनों के अंदर कंबल की खरीद कर वार्ड वार वितरण कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत जल्द ही नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी और उस बैठक में किस वार्ड में कितने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाना है इस पर विचार किया जाएगा. वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मुमताज खातून ने बताया कि नगर के एक भी गरीब जिन्हें कंबल की जरूरत है कंबल से वंचित नहीं रहेंगे.
वार्ड पार्षदों की राय भी कंबल खरीद वितरण के प्रति कमोबेश इसी प्रकार है. वार्ड नंबर 13 के पार्षद सशक्त कमेटी के सदस्य मायाराम मंडल ने बताया कि ठंड शुरू होने से पूर्व भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाना चाहिए. वार्ड नंबर 18 के पार्षद भोला मंडल निषाद ने बताया कि कंबल वितरण का उचित समय नवंबर का अंतिम सप्ताह ही है.
इस समय गरीबों के बीच कंबल का वितरण कर दिए जाने से उनका ठंड आसानी से कट जाएगा. पंचायत का वार्ड नंबर 16 के पार्षद रतन मंडल ने बताया कि कंबल वितरण का उचित समय यही है बाद में कंबल वितरण होने से गरीबों को इसका कोई फायदा नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement