अलग-अलग थानों में ललन के विरुद्ध 21 मामले हैं दर्ज
Advertisement
कुख्यात ललन बांका से गिरफ्तार
अलग-अलग थानों में ललन के विरुद्ध 21 मामले हैं दर्ज खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव निवासी कुख्यात अपराधी भोपाल यादव के पुत्र ललन यादव को बांका देवघर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मिली इस कामयाबी से लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने […]
खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव निवासी कुख्यात अपराधी भोपाल यादव के पुत्र ललन यादव को बांका देवघर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को मिली इस कामयाबी से लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि कुख्यात अपराधी ललन यादव के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती, जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. ललन यादव के विरुद्ध विभिन्न थाना में 21 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि बीते 8 सितंबर को चुकती गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र सुजीत यादव की हत्या मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. उक्त हत्या मामले में ललन मुख्य अभियुक्त है.
एसपी ने बताया कि ललन के विरुद्ध सिर्फ मानसी थाना में 21 मामले दर्ज हैं. दस कांडों में वह फरारी था. एसपी ने बताया कि ललन यादव ने स्वीकार किया है कि सुजीत यादव की हत्या में वे शामिल थे. इसके अलावा तीन अन्य अपराधी भी हत्या करने में सहयोग में थे. मालूम हो कि ललन यादव वर्ष 2000 में आपराधिक घटनाओं की शुरुआत की थी. जिसमें लूट, डकैती , हत्या आदि शामिल हैं. ललन के विरुद्ध मानसी थाना में 235/15 कांड संख्या 247/16, चौथम कांड संख्या 181/2000, रेल थाना कांड संख्या 16/09 सहित लगभग 21 मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement