पसराहा : थाना क्षेत्र के पसराहा रेलवे ढाला के पास एनएच 31 पर सोमवार की सुबह ट्रक व पिकअप वैन की आमने सामने की टक्कर में चालक की मौत हो गयी. घटना में केला व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि केला व्यवसायी पुरैनी मधेपुरा निवासी महेन्द्र महतो केला बेच कर लौट रहा था. इसी दौरान पसराहा रेलवे ढाला के पास नवगछिया की ओर से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. पिकअप वैन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है पसराहा ढाला के पास सुबह चार बजे घटना हुई.
जिसमें पिक अप चालक नवादा जिला निवासी शैलेंद्र महतो की तत्काल मौत हो गयी. वहीं केला व्यवसायी घायल हो गया. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि घायल केला व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.