खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत टेमथा करारी गांव में कथित रुप से दुष्कर्म के बाद एक प्रेमी के अपनी प्रेमिका को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक मीनु कुमारी ने बताया कि पीड़िता जो कि बीए दूसरे वर्ष की छात्रा थी, जिसके मरने से पूर्व दिए गए बयान के आधार पर उसके फरार प्रेमी भवानी शंकर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उन्होंने कहा यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. घटना को लेकर मृतका के परिजनों से भी पूछताछ जारी है. पीड़िता और उसका प्रेमी गोगरी थाना क्षेत्र स्थित केडीएस कालेज में पढ़ते थे. भवानी शंकर आज सुबह करीब आठ बजे अपनी प्रेमिका के घर पहुंचकर उसके कमरे में प्रवेश कर उसके साथ दुष्कर्म किया और केरोसिन तेल छिड़ककर प्रेमिका के शरीर में आग लगा दी तथा उसे जलती अवस्था में कमरे में छोड़कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गया.
बाद में लड़की के चिल्लाने पर परिजन और पड़ोसियों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी खोलकर उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल खगडिया में भर्ती कराया. जहां उसने इलाज के दौरान आज दोपहर मौत हो गयी. मृत्यु पूर्व छात्रा ने अपने बयान में अपने प्रेमी का नाम भवानी शंकर कुमार बताया तथा घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. आरोपी भवानी शंकर जो कि पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है, जिसके घर पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शंकर सहित उसके सारे परिजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बिहार : लखीसराय में दुष्कर्म के बाद मैट्रिक की छात्रा काे ट्रेन से फेंका